Fire Safety Demo : नागरिक अस्पताल में फायर सेफ्टी को लेकर हुआ डेमो

0
77
Fire Safety Demo : नागरिक अस्पताल में फायर सेफ्टी को लेकर हुआ डेमो
डेमो को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारी।
  • स्वास्थ्य अधिकारियों तथा कर्मियों को बताए आग बुझाने के तरीके

(Fire Safety Demo) जींद। जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में शनिवार को फायर सेफ्टी को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान फायर कर्मियों ने डेमो के माध्यम से आग बुझाने के अलग-अलग उपायों के बारे में स्वास्थ्यकर्र्मियों को जानकारी दी। अस्पताल में लगे फायर सेफ्टी उपकरणों को कैसे प्रयोग में लाए जाए, इसके बारे में बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमओ डॉ. सुमन कोहली ने की जबकि डिप्टी  एमएस डॉ. राजेश भोला, सीनियर डेंटल सर्जन डॉ. दिनेश फायरमैन अंकित, अमित, नर्सिंग ऑफिसर शर्मिला, आशा व पिंकी मौजूद रही।

हर स्टाफकर्मी को फायर सेफ्टी उपकरणों का प्रयोग करने की जानकारी होना जरुरी 

डिप्टी  एमएस डॉ. राजेश भोलाने कहा कि हर किसी को फायर सेफ्टी उपकरणों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। अस्पताल में उपकरण तो लगाए गए हैं लेकिन यदि हमें इन उपकरणों को चलाने की कोई जानकारी न हो तो यह उपकरण जरूरत पडऩे पर हमारे लिए कोई काम नहीं आएंगे। ऐसे में हर स्टाफकर्मी को फायर सेफ्टी उपकरणों का प्रयोग करने की जानकारी अवश्य रखनी चाहिए। फायरमैन अंकित ने बताया कि आग लगने पर सबसे पहले फायर अलार्म को सक्रिय करें। फिर आग-आग चिल्ला कर आमजन को सचेत करें। आग लगने पर लिफ्ट का प्रयोग न करें। धुएं से घिरे होने पर अपने नाक और मुंह को गीले कपड़े से ढक लें।

आग लगने पर तुरंत 101/112 नंबर पर फोन करें। अगर आप धुएं से भरे कमरे में फंस जाएं और बाहर निकलने का रास्ता न हो तो दरवाजे को बंद कर लें और सभी दरारों और सुराखों को गीले तौलिये या चादरों से सील कर दें जिससे धुआं अंदर न आ सके। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि हमे फायर सेफ्टी उपकरणों की जानकारी होनी चाहिए।

101 नंबर पर अग्निशमन सेवा को घटना की सूचना दें

अगर आग आपकी अपनी इमारत में लगी है और आप अभी फंसे नहीं हैं तो पहले बाहर आएं और वहीं रूक कर 101 नंबर पर अग्निशमन सेवा को घटना की सूचना दें। इमारत में लगे फायर अलार्म, स्मोक डिटेक्टर, पानी के स्त्रोत, सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली और अग्निशामक यंत्रों को चलाने की जानकारी रखें ताकि जरूरत के समय इनका प्रयोग किया जा सके। इस मौके पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी आग बुझाने को लेकर डेमो करके देखा।

यह भी पढ़े : Bank Holiday August 2025 : अगस्त महीने में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद