Sirsa News: सिरसा में एक्सिस बैंक की शाखा में लगी आग

0
109
Sirsa News: सिरसा में एक्सिस बैंक की शाखा में लगी आग
Sirsa News: सिरसा में एक्सिस बैंक की शाखा में लगी आग

बैंक के अंदर रखे उपकरण व दस्तावेज जले
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: हरियाणा के सिरसा में आज सुबह एक्सिस बैंक की मेन शाखा में आग लग गई। आग लगने के कारण बैंक के अंदर रखे कंप्यूटर, इलेक्ट्रिक उपकरण, कुर्सी, टेबल एवं कागजी दस्तावेज जल गए। बैंक में आग लगने के सही कारण पता नहीं लगा है। माना जा रहा है कि बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और बाद में ज्यादा फैल गई। बैंक में कैश सेफ है या नहीं, इस बारे मे बैंक अधिकारियों के आने के बाद पता चलेगा।

निजी मॉल के सिक्योरिटी गार्ड ने बैंक से धुआं निकलता देखा तो आग का पता चला। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। हालांकि, फायर ब्रिगेड करीब आधे घंटे की देरी से पहुंची। दमकम कर्मी ने बताया कि जब हम यहां आए तो एक सिक्योरिटी गार्ड मिला था। उस समय बैंक के शटर का लॉक बंद था। ऐसे में शटर का लॉक तोड़ना पड़ा। इसके बाद आग को कंट्रोल किया।

सुबह 5 बजे लगी आग

मौके पर मौजूद जगजीवन सिंह ने बताया कि वह रिलायंस शोरूम में सिक्योरिटी गार्ड है। सुबह 5 बजे के आसपास अलार्म बजने लगा। उसी समय बाहर आकर देखा तो धुआं निकल रहा था। उसी से अंदाजा लगाया कि बिजली का शॉर्ट सर्किट हो गया और अंदर से पटाखों जैसी आवाजें आने लगी। सिटी थाना पुलिस को सूचना दी। किसी से नंबर दमकल विभाग को सूचना दी।

बैंक का स्मॉग अलार्म बजने पर मिली सूचना

मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति पवन कुमार ने बताया कि वह सुबह चाय पीने के लिए सांगवान चौक पर आया था। उस समय बैंक का स्मॉग अलार्म बज रहा था। धुआं निकलता देख आग का पता चला। काफी देर से अलार्म बज रहा था। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। अच्छा हुआ कि बिजली भी उस समय कट गई।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के 13 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

ये भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देंगी हरियाणा सरकार