Gurugram News: गुरुग्राम में गत्ता बक्सा फैक्टरी में लगी आग

0
92
Gurugram News: गुरुग्राम में गत्ता बक्सा फैक्टरी में लगी आग
Gurugram News: गुरुग्राम में गत्ता बक्सा फैक्टरी में लगी आग

फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में आज सुबह एक फक्टरी में भीषण आग लग गई। घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे की है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही मानेसर फायर ब्रिगेड स्टेशन से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है। घटना आईएमटी मानेसर के सेक्टर 6 में स्थित एक गत्ता बक्सा फैक्टरी की है।

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। फैक्ट्री में रखे कागज और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग ने तेजी से फैलने की कोशिश की, जिसे समय रहते रोक लिया गया।

स्थिति नियंत्रण में

इस बारे में जानकारी देते हुए फायर अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह के समय प्लॉट नंबर 28 की फैक्ट्री में आग की सूचना मिली थी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके के लिए निकाली गई। टीमें अभी मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि स्थिति नियंत्रण में है और किसी के अंदर फंसे होने या हताहत होने की जानकारी नहीं है। आग बुझाने के बाद सर्च अभियान चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 17 मई से बदलेगा मौसम, 8 जिलों में बारिश की संभावना