Fatehabad News : सरस्वती विद्या मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

0
168
Independence Day was celebrated with great enthusiasm in Saraswati Vidya Mandir
(Fatehabad News) टोहाना। गांव धारसूल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र, छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां तथा भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। इसे लेकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला। स्कूल के सभी बच्चे स्वतंत्रता दिवस के रंगों में रंगे हुए नजर आए। इस अवसर पर भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् के नारों से विद्यालय प्रांगण गूंज सुनाई दिया। विद्यालय प्रबंधक जगसीर सिंह व देवराज गोयल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति के गीतों से हुई।
इस अवसर पर छात्रों ने अपनी गीतों, भाषण आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी को भाव विभोर कर दिया। इस मौके विद्यालय प्राचार्य सुरेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता महान क्रांतिकारियों के बलिदान स्वरूप हमें विरासत के रूप में प्राप्त हुई है। इसलिए हर भारतवासी को अपने हृदय में राष्ट्रीयता का बीज अंकुरित करते हुए इस विरासत का संरक्षण कर इसे आने वाली पीढियां को सौंपना होगा, तभी हम हमारे बलिदानियों के विकसित भारत के सपने को पूरा कर सकेंगे।उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाना सरकार के राष्ट्र और राष्ट्रीयता के सम्मान का परिचायक है। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक जगसीर सिंह ने सभी क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सैंकड़ों महिलाओं ने राखी बांधकर दिया दर्शन खेड़ा को अपना समर्थन 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में विकसित भारत थीम पर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस