Faridabad News : बल्लभगढ़ विधानसभा के स्कूल और कॉलेज के मुखियाओं के साथ समीक्षा बैठक : मूलचंद शर्मा

0
82
Faridabad News : बल्लभगढ़ विधानसभा के स्कूल और कॉलेज के मुखियाओं के साथ समीक्षा बैठक : मूलचंद शर्मा
स्कूल व कॉलेज के अध्यापक एवं संचालकों से बातचीत करते हुए।

(Faridabad News) बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ विधानसभा से संबंधित सभी स्कूल अधिकारियों और कॉलेज के प्रिंसिपल और मुख्य अध्यापकों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में स्कूल की स्थिति से लेकर विद्यार्थियों की संख्या और शिक्षकों की संख्या एवं स्कूल भवनों की स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा की बल्लभगढ़ विधानसभा के सभी स्कूलों की स्थिति को बेहतर किया जाएगा ताकि बच्चों का रुझान सरकारी स्कूलों की तरफ ज्यादा हो सके।

बैठक में विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं मूलचंद शर्मा ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल, मुखियाओं को निर्देश दिए हैं कि स्कूल को हरा भरा और सुंदर बनाना ही उनका लक्ष्य है और वह तभी पूरा होगा जब सभी मिलकर स्कूल के अंदर पौधारोपण करें और स्कूल के भवन की मरम्मत और पेंट करा कर इत्यादि से सुंदर बनाएं।

सरकार ने किए करोड़ों रुपए खर्च 

विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ में सुषमा स्वराज महिला महाविद्यालय के अलावा सेक्टर 23 कॉलेज को मंजूरी के साथ-साथ ज्यादातर सीनियर सेकेंडरी स्कूल और मिडिल प्राइमरी स्कूलों की इमारत को नया बनवाया गया है। सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। उन्होंने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी है।

विधायक पं मूलचंद शर्मा ने बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह को निर्देश दिए हैं कि वह सेक्टर 22 स्थित मॉडल संस्कृति स्कूल के कमरों का नया एस्टीमेट बनाएं। इसके अलावा बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी तिगांव रोड स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला की बहुमंजिला इमारत बनाने के लिए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम मयंक भारद्वाज,खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह, डीएचओ कम प्रिंसिपल सुनिधि सिंह,बल्लभगढ़ कॉलेज की प्रिंसिपल रितिका गुप्ता, जेई बलवीर जाखड़ सहित बल्लभगढ़ विधानसभा के स्कूल के मुखिया मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Mock Drill : फरीदाबाद जिले में सुरक्षा चक्र नामक एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया