Faridabad News : हरी मंदिर में मनाया रामनवमी का धार्मिक अनुष्ठान

0
191
Faridabad News : हरी मंदिर में मनाया रामनवमी का धार्मिक अनुष्ठान
अनुष्ठान के दौरान पदाधिकारी।

(Faridabad News) फरीदाबाद। पांच ए ब्लॉक स्थित हरी मंदिर में पिछले 39 वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के शुभ अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। पांच नंबर ए ब्लॉक में स्थित हरी मंदिर के प्रधान अमरनाथ बागी ने बताया कि मंदिर का इतिहास पुराना है सभी ए ब्लॉक निवासियों की कड़ी मेहनत के कारण वर्तमान में मंदिर प्रांगण के भीतर सालभर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

अमरनाथ बागी ने बताया कि हरी मंदिर में राम दरबार, हनुमान जी, राधा कृष्ण, लक्ष्मीनारायण, भगवान भोलेनाथ, शनिदेव के अलावा अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित है, जिन्हें देखने के लिए मंदिर के कपाट खुलते ही भक्तजनों की भीड़ होने लग जाती है।

इस अवसर पर हरी मंदिर के जनरल सेक्रेटरी तिलक राज आहूजा, मंदिर की महिला विग प्रधान मधु, कमलेश शर्मा, मुन्नी शर्मा, जगदीश चावला के अलावा अन्य पदाधिकारियों व हजारों राम भक्तों ने हाजिरी लगाई।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : हार्ट अटैक अचानक नहीं आता, महीनों से दिल में चल रही बीमारी का नतीजा : डॉ. ऋषि गुप्ता