Faridabad News : गोली बगैर इंजेक्शन से की जीआरपी जवानों के स्वास्थ्य की जांच

0
233
Faridabad News : गोली बगैर इंजेक्शन से की जीआरपी जवानों के स्वास्थ्य की जांच
जांच के उपरांत संस्था व आयोजक एक साथ।

(Faridabad News) फरीदाबाद। वॉइस ऑफ इंडियन पुलिस संस्था और गुरुकृपा एक्यूप्रेशर सेंटर सेक्टर 11 फरीदाबाद के साझा प्रयास से सोमवार को जीआरपी फरीदाबाद के कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जीआरपी के जवानों ने काफी संख्या में एकत्रित होकर इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। वॉइस ऑफ़ इंडियन पुलिस संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सेन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रेणु, संस्था के मेंबर अमित सेन, आरव सेन और गुरुकृपा एक्यूप्रेशर के चेयरपर्सन की उपस्थिति में डॉ आशीष शर्मा द्वारा बगैर गोली बगैर इंजेक्शन किए गए।

बीमारियों की सही जानकारी दी

जहां बिना किसी टेस्ट के मंत्र नदी परीक्षण करके डॉक्टर आशीष द्वारा बीमारियों की सही जानकारी दी और बगैर दवा बगैर इंजेक्शन के सब बीमारियों का इलाज बताया । जीआरपी के जवानों ने ऐसे कैंप लगाने के लिए वॉइस ऑफ इंडियन पुलिस संस्था के संस्थापक संजीव सैन कुमार का आभार व्यक्त करते हुए उनसे जीआरपी के जवानों ने आग्रह किया कि इस तरीके के कैंप आप आगे भी जनता के भलाई के लिए भी लगाते रहें।

यह भी पढ़े :Faridabad News : प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने पर निगम करेगा प्रॉपर्टी सील, बकाया धारक जल्द जमा कराएं टैक्स