Faridabad News : इंजीनियर अनूप वशिष्ठ एडवोकेट हरियाणा प्रदेश के मानवाधिकार मिशन के मनोनीत लीगल एडवाइजर नियुक्त

0
75
Faridabad News : इंजीनियर अनूप वशिष्ठ एडवोकेट हरियाणा प्रदेश के मानवाधिकार मिशन के मनोनीत लीगल एडवाइजर नियुक्त
इंजीनियर अनूप वशिष्ठ एडवोकेट को सम्मानित करते हुए।

(Faridabad News) फरीदाबाद। जेसी बॉस यूनिवर्सिटी छात्र संघ के प्रथम प्रेसिडेंट रह चुके इंजीनियर अनूप वशिष्ठ एडवोकेट को मानवाधिकार मिशन का मनोनीत लीगल एडवाइजर बनाया गया है। ब्लॉक के अध्यक्ष जगजीत सिंह नैन व किसान संघर्ष समिति ग्रेटर फरीदाबाद के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने ब्लॉक वासी की तरफ़ से स्वापा पहनाकर स्वागत किया।

पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह बीसला ने इस नियुक्ति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अपने ब्लॉक के किसी सदस्य को यह जिम्मेदारी मिलने से सभी ब्लॉक वासी अपने आप को बड़ा गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अपनी नियुक्ति पर वशिष्ठ ने मानव अधिकार मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष शशि भाटी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वो इस जिम्मेदारी मिलने पर प्रदेश के हर जिले का दौरा करेंगे और लोगों के कानून के बारे में जानकारी देंगे तथा उनकी परेशानी को जानेंगे।

छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी में अनेकों कार्य कराए और छात्रों को उन का हक़ दिलवाया

अगर किसी को न्याय मिलने में कोई परेशानी आ रही हैं तो इस संबंध में वो प्रदेश अध्यक्ष व मुझ से मिलकर अपनी परेशानी बता सकते हैं। इससे पूर्व जब वो वाईएमसीए छात्र संघ के अध्यक्ष बने तब उन्होंने छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी में अनेकों कार्य कराए और छात्रों को उन का हक़ दिलवाया जो छात्र दूर से आते थे उन के लिए बसें उपलब्ध कराई नियमित कॉलेज की सफाई छात्र के लिए पीने का पानी के वाटर कूलर उपलब्ध कराये। बच्चे के लिए हर महीने सेमिनार लगवा कर उन्हें देश विदेश की जानकारी दिलवाने का काम किया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के यूनिवर्सिटी के प्रधान पर पर रहते हुए भी विद्यार्थियों की अनेकों लड़ाई लड़ी। अब हाल में मुझे ब्लॉक डी टू सेक्टर-10 के महासचिव पद की जिम्मेदारी मिलने पर आज ब्लॉक डी टू की फरीदाबाद में एक अपनी पहचान बनाई है। जब से जिम्मेदारी मिली उसी दिन से ब्लॉक में कार्य करना शुरू कर दिया। ब्लॉक के विकास कार्य को देखकर हरियाणा सरकार ने पन्द्रह अगस्त को पूरे फरीदाबाद मे न0 एक का खिताब से सम्मानित किया। अब जो जिम्मेदारी मिली है उस को भी समाज के हित में कार्य कर के निभाएंगें।

यह भी पढ़े : Faridabad News : जिला फरीदाबाद में शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई यूपीएससी/संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा: डीसी विक्रम सिंह