Faridabad News : बेहतर प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी गर्वान्वित महसूस करता है और जीता है उत्साहपूर्ण : उमेश भाटी

0
135
Faridabad News : बेहतर प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी गर्वान्वित महसूस करता है और जीता है उत्साहपूर्ण : उमेश भाटी
भाजपा नेता उमेश भाटी खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए।
  • कराटे में ब्लैक बैल्ट डिग्री हासिल करने वाले खिलाडिय़ों को भाजपा नेता ठाकुर उमेश भाटी ने दिया आशीर्वाद
    श्यामसुंदर मित्तल

(Faridabad News) फरीदाबाद। यहां के सेक्टर-37 स्थित किंग सेन फाइट क्लब में कराटे ब्लैक बेल्ट एग्जामिनेशन का आयोजन हुआ। जिसमें शहर के सात खिलाडिय़ों ने कराते में ब्लैक बेल्ट की डिग्री हासिल की और फरीदाबाद शहर का नाम रोशन किया किंग् सेन फाइट क्लब के संस्थापक एवं संचालक आशीष कुमार सेन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ठाकुर उमेश भाटी (वरिष्ठ भाजपा नेता हरियाणा) मौजूद और हरियाणा के कराते संघ के अध्यक्ष हंसी रजनीश चौधरी मुख्य एग्जामिनर भी मौजूद रहे ।

इस क्रम में अतिथियों ने सभी खिलाडिय़ों को बेल्ट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में शहर के सात खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। जिसमें अन्याय प्रजापति, मृत्युंजय कुमार, सुदर्शन दत्ता, वैदिक मुखर्जी, प्रज्ञा शर्मा, सुभाष कुमार, सौरभ कुमार इन सभी बच्चों कड़ी मेहनत की और लगभग 4 से 5 साल के बाद इस डिग्री को हासिल किया।

ब्लैक बेल्ट डिग्री हासिल करना लाखों खिलाडिय़ों का सपना

उन्होंने अभी बताया कि ब्लैक बेल्ट डिग्री हासिल करना लाखों खिलाडिय़ों का सपना होता है। जो खिलाड़ी इस डिग्री को हासिल कर लेता है वह अपने आप को गर्वान्वित महसूस करता है और उत्साहपूर्ण जीवन जीता है । वहीं उमेश भाटी ने यह भी कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे क्षेत्र के मेरे शहर के खिलाड़ी फरीदाबाद शहर का नाम रोशन कर रहे हैं आज मुझे मुख्यातिथि के रूप में आकर जो खुशी मिली उसके लिए मै खुद गर्वान्वित महसूस कर रहा हूं।

उन्होंने बचपन की यादें साझा करते हुए कहा कि मैं भी फुटबॉल का नेशनल खिलाड़ी रहा। लेकिन समय के अभाव में मैं आगे नहीं खेल पाया मुझे बहुत खुशी है कि मेरे शहर के बच्चे आज कराते में ब्लैक बेल्ट के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत रहे हैं। जिसमें विजेता सभी खिलाडिय़ों और कोच आशीष को हृदय से शुभकामनाएं देता हूं ऐसे ही देश और शहर के नाम को आगे बढ़ाते रहे।

यह भी पढ़े : Gurugram News : मकाऊ में गोल्फ टूर्नामेंट में बौद्धिक दिव्यांग ने जीता गोल्ड मेडल