Faridabad News : जेसी बोस विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

0
57
Faridabad News : जेसी बोस विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्तदान शिविर में भाग लेते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी के छात्र- छात्राएं  के साथ  कुलसचिव प्रो. अजय रँगा  व डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र के पदाधिकारी।

Faridabad News(आज समाज) फरीदाबाद। जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के यूथ रेड क्रॉस सेल ने डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र, फरीदाबाद के सहयोग से आज विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस, 2025 के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अजय रंगा द्वारा किया गया।

रेड क्रॉस सेल द्वारा तकनीकी सहायता की गई प्रदान 

जिन्होंने छात्रों को इस पुनीत कार्य में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस सेल द्वारा तकनीकी सहायता प्रदान की गई। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. प्रदीप डिमरी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और छात्रों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया।

रक्तदान प्रक्रिया को रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम का समन्वय वाईआरसी कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नवीश कटारिया द्वारा किया गया, साथ ही वाईआरसी काउंसलर डॉ. अशीमा शर्मा, डॉ. राहुल आर्य, डॉ. सनी धोलपुरिया और वाईआरसी वालंटियर्स ने सहयोग प्रदान किया।

यह भी पढे : Faridabad News : देव दीपावली पर वृन्दावन में महिलाओं ने जलाएं घी के दीपक