Faridabad News : एक सप्ताह में 13 मुकदमों में 38 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर 42,05,585/ रुपए किए बरामद

0
154
Faridabad News : एक सप्ताह में 13 मुकदमों में 38 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर 42,05,585/ रुपए किए बरामद
पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता
  • 142 शिकायतों का किया निस्तारण

(Faridabad News) फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीमों ने इस सप्ताह 38 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 मई से 9 मई तक साइबर पुलिस की टीमों ने 13 मुकदमों को सुलझाते हुए 38 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना सेंट्रल का 06, एनआईटी-02 व साइबर थाना बल्लभगढ के 05 मामले शामिल है।

साइबर ठगी के मामले में तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें

इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने कार्रवाई करते हुए 42,05,585/-रुपए बरामद किए हैं तथा 142 शिकायतों का निस्तारण कर 28,908/-रुपए रिफंड कराये हैं। पुलिस प्रवक्ता ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा है कि साइबर ठगी के मामले में तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें ,जागरूक बने, सुरक्षित रहें।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : रक्तदान से बड़ा नहीं कोई दान, जो बचाता है अंजान के प्राण : मूलचंद शर्मा