Ludhiana Crime News : कानपुर से लुधियाना आ रही थी नकली दवाएं

0
84
Ludhiana Crime News : कानपुर से लुधियाना आ रही थी नकली दवाएं
Ludhiana Crime News : कानपुर से लुधियाना आ रही थी नकली दवाएं

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने किए चौकाने वाले खुलासे

Ludhiana Crime News (आज समाज), लुधियाना : एक तरफ जहां इन दिनों पूरे देश में विषैली कफ सिरप का चर्चा है वहीं पंजाब में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने न केवल स्वास्थ्य विभाग बल्कि हजारों लोगों को भी हैरानी में डाल दिया है। नकली दवाओं का यह खेल यूपी के कानपुर से पंजाब के लुधियाना के बीच हो रहा था। इस मामले में पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग ने अन्य विभागों के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए कानपुर के बिरहाना रोड स्थित श्रीलक्ष्मी फार्मा के मालिक राहुल अग्रवाल की बेटी वर्तिका अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। जोकि इस पूरे धंधे को आॅपरेट कर रही थी। जब उसे अदालत में पेश करके उसका रिमांड लिया तो उसने चौकाने वाले खुलासे किए।

इस तरह चल रहा था पूरा खेल

पूछताछ में सामने आया कि वह अपने दोस्त मोहम्मद हसन के जरिये कई जगहों पर नकली दवाइयां सप्लाई करती थी। नकली दवाइयां बनाने की फैक्टरी कहीं और नहीं बल्कि उनके मेडिकल स्टोर के पीछे बनी तीन मंजिला बिल्डिंग में ही लगाई गई थी। दवाइयां पैक करने के बाद यहीं स्टीकर आदि लगाए जाते थे। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने इस पूरे धंधे का पर्दाफाश कर वर्तिका को गिरफ्तार किया था।

देश के कई शहरों में हो रही थी सप्लाई

जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि अगस्त में एसटीएफ की टीम ने नकली दवाइयां सप्लाई करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जब इस मामले की तह तक जाने की कोशिश की गई तो पुलिस हैरान रह गई। इस पूरे धंधे के तार देश के कई शहरों से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम को मिले सुराग में गुजरात के अहमदाबाद का भी पता चला। जहां पुलिस टीम छापे मारने गई और वहां कई मेडिकल स्टोर पर रेड की। जांच के दौरान कानपुर कनेक्शन सामने आया।

इस तरह हो रही थी सप्लार्ई

नरेश कुमार ने बताया कि नकली दवाइयों की सप्लाई पंजाब ही नहीं बल्कि हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, बिहार और उत्तरप्रदेश के कई शहरों में सप्लाई जाती थी। लोकल स्तर पर तो आरोपी बस के जरिये सप्लाई भेज देते थे और दूसरे राज्यों में दूर कहीं सप्लाई जानी होती थी तो आरोपी ट्रेन के जरिये सप्लाई भेजते थे। इसके बाद उक्त दवाइयां शहर के बड़े-बड़े अस्पतालों के बाहर स्थित मेडिकल स्टोर पर सप्लाई होती थीं।

ये भी पढ़ें : Chandigarh Crime News : 2.8 किलो हेरोइन, 2.9 किलो आईसीई सहित नशा तस्कर काबू