Kurukshetra News: कल से शुरू होंगी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं

0
563
Kurukshetra News: कल से शुरू होंगी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं
Kurukshetra News: कल से शुरू होंगी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं

परीक्षाओं को लेकर तैयारी पूरी
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में परीक्षाएं कल से शुरू होगी। परीक्षाएं करवाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बारे में एग्जाम कंट्रोलर डॉ. अंकेश्वर प्रकाश के मुताबिक, 12 मई से परीक्षाएं नियमित रूप से पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार सुबह और शाम के सत्र में संचालित होंगी। हालांकि 9 और 10 मई को स्थगित हुई परीक्षाओं का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है।

जल्द इन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया जाएगा। बताते चलें कि भारत-पाक के बीच हुए तनाव के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 9 और 10 मई को प्रस्तावित सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। अब प्रशासन ने फिर से परीक्षाएं लेने का फैसला जारी कर दिया, मगर स्टूडेंट्स अभी दुविधा में हैं, क्योंकि सीजफायर का फैसला होने के बाद पाकिस्तान ने उसे माना नहीं था। उनको डर है कि अगर फायरिंग दोबारा हुई तो परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ सकती हैं।

परिजनों को बच्चों की सुरक्षा की चिंता

प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कई कॉलेज कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अंडर हैं। देश-विदेश के हजारों बच्चे यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं। कई स्टूडेंट्स भारत-पाक बॉर्डर के नजदीक भी रहते हैं। कई जगह बॉर्डर के इलाके में लोकल प्रशासन अब भी एडवाइजरी जारी कर रहा है। इस कारण परिजनों को बच्चों की सुरक्षा की चिंता सता रही है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज बारिश के आसार