नईदिल्ली। ट्विटर पर यूपी के गाजियाबाद मेंएक एक बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई और उसकी डाढ़ी काटने का वीडियो तेजी सेवायरल हुआ जिसे लेकर विवाद नेतेजी पकड़ली है। इस मामले में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, अरफा खानम शेरवानी, ट्विटर इंडिया के आसिफ खान और ट्विटर इंडिया के प्रमुख मनीष माहेश्वरी घिर गए हैं। इन सभी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज दर्जकराई गई है। इनके खिलाफ शिकायत दर्ज दिल्ली में कराईगई है। यह शिकायत अधिवक्ता अमित आचार्यनेदिल्ली के तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्जकराई है। हालांकि शिकायत के आधार पर अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। लेकिन दिल्ली पुलिस नेइस मामले मेंजांच शुरू कर दी है। बता दें कि इसके पहले गाजियाबाद के लोनी से भाजपा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी और स्वरा भास्कर के खिलाफ रासुका के अंतर्गत कार्रवाई की मांग की गई। लोनी बार्डर थाने मेकांग्रेस नेता राहुल गांधी, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी और बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ के खिलाफ भ्रामक वीडियो फैलाने के संदर्भमें लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। विधायक की ओर सेशिकायत की गईकि लोनी में एक बुजुर्ग की दाढ़ी काटने और मारपीट करनेका वीडियो 5 जून 2021 का है और इसे जानबूझ कर वायरल किया गया है। स्वरा भास्कर आदि ने वीडियो को ट्वीट किया था। इस ट्वीट में घटना को भगवान श्रीराम से जोड़ते हुए उनके भक्तों को दोषी ठहराया गया। जबकि घटना में मुस्लिम युवक भी शामिल थे। बता दें कि बुधवार को गाजियाबाद पुलिस ने बुजुर्ग के साथ मारपीट और अभद्रता किए जाने का वीडियो सामने आने पर तुरंत एक्शन लिया और नौ लोगोंके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिनमें दो कांग्रेस नेता और ट्विटर इंडिया भी शामिल हैं। इस वीडियो केद्वारा सांप्रदायिकता फैलाने और माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है।