E-cigarettes became poisonous and killed people: America: ई-सिगरेट बनी जहर ली पाचं लोगों की जान: अमेरिका

0
436

अमेरिका में ई-सिगरेट के धुंए पांच लोगों की जान ले ली है और कम से कम देशभर में इससे जुड़े 450 मामले दर्ज किए गए हैं। इस बात की जानकारी अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी है।
सीडीसी की डाना मीनी डेलमैन ने कहा कि ई-सिगरेट में भरे जाने वाले रसायन (इसी रसायन के कारण धुआं बनता है) को इसका मुख्य कारण माना जा रहा है। जिसके कारण फेफड़ों को क्षति पहुंच रही है। धुएं के कारण पहली मौत का मामला पिछले महीने सामने आया था। मौत के बढ़ते आंकड़ों के कारण मिशगन के गवर्नर ग्रेटचेन व्हिटमर ने इस हफ्ते फ्लेवर्ड ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगा दिया है।