Chandigarh Crime News : 6.9 किलो हेरोइन सहित नशा तस्कर काबू

0
198
Chandigarh Crime News : 6.9 किलो हेरोइन सहित नशा तस्कर काबू
Chandigarh Crime News : 6.9 किलो हेरोइन सहित नशा तस्कर काबू

नशे व नशा तस्करों के खिलाफ प्रदेश पुलिस का अभियान लगातार जारी, पुलिस टीमों ने छह जिलों में 195 मेडिकल दुकानों की भी जांच की

Chandigarh Crime News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब को पूरी तरह से नशा मुक्त करने के लिए प्रदेश सरकार का विशेष अभियान लगातार जारी है। इस अभियान के तहत प्रदेश पुलिस की टीमें एक तरफ जहां नशा तस्करों के खिलाफ छापे मार रही हैं। वहीं बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ भी जब्त हो रहे हैं। इसी बीच प्रदेश पुलिस ने अब उन मेडिकल संचालकों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जो नशे के कारोबार से जुड़े हुए हैं। इसी मुहिम के तहत प्रदेश पुलिस ने 6 जिलों के 195 मेडिकल दुकानों पर भी छापेमारी की।

पुलिस ने इतने नशीले पदार्थ जब्त किए

राज्य से नशीले पदार्थों के पूर्ण खात्मे के लिए चलाई जा रही मुहिम ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के 126वें दिन भी जारी रखते हुए पंजाब पुलिस ने 139 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6.9 किलोग्राम हेरोइन, 6.1 किलोग्राम अफीम और 1.19 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की। इसके साथ ही, केवल 126 दिनों में गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों की कुल संख्या 20,594 हो गई है। यह आपरेशन, पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निदेर्शानुसार, राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं।

1400 से अधिक कर्मियों ने लिया छापेमारी में हिस्सा

पंजाब सरकार ने नशे के विरुद्ध इस जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में एक पांच सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया है। स्पेशल डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने जानकारी दी कि 92 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1400 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने पूरे राज्य में 451 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके दौरान कुल 91 एफआईआर दर्ज की गईं। उन्होंने आगे बताया कि पूरे दिन चले इस अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 460 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब सरकार छात्रों को सीखाएगी बिजनेस के गुर : बैंस