Disqualified MLA from Karnataka bought Royals Royce Phantom: कर्नाटक के अयोग्य विधायक ने खरीदी रायल्स रॉयस फैंटम

0
375

नई दिल्ली। कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस सरकार को गिराने का ड्रामा लगातार चलता रहा था। इसे गिराने में 17 बागी विधायकों ने अहम भूमिका निभाई थी। जिनके इस्तीफा देने के बाद कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ गई थी और बाद में इनमें से 14 विधायकों को अयोग्य करार दे दिया था। लेकिन इनमें से एक विधायक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। विधायक ने देश की सबसे महंगी गाड़ी खरीदी है। नागराज ने हाल ही में 11 करोड़ रुपये की कीमत वाली रोल्स रॉयस फैंटम लग्जरी कार खरीदी है। ये भारत की सबसे महंगी कारों में शामिल है। हालांकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.5 करोड़ रुपये, लेकिन आॅनरोड इसकी कीमत 11 करोड़ रुपये के आसपास होगी। फिल्मी सेलिब्रिटीज या बिजनेसमैन के अलावा देश के बहुत नेताओं के पास पास इतनी मंहगी कार है। कर्नाटक में खनन के लिए चर्चित जनार्दन रेड्डी के पास भी रोल्स रॉयस फैंटम है।