Digital Payments : RBI द्वारा डिजिटल भुगतान के लिए लिया एहम फैसला , जाने अपडेट

0
310
RBI Updates : ब्याज दरों में कटौती की संभावना घर, कार और पर्सनल लोन की EMI पर पड़ सकता है प्रभाव
RBI Updates : ब्याज दरों में कटौती की संभावना घर, कार और पर्सनल लोन की EMI पर पड़ सकता है प्रभाव

Digital Payments :  RBI द्वारा डिजिटल भुगतान के लिए एक एहम फैसला लिया है जिसके तहत अब भुगतान करना सरल और बेहतर हो जायेगा। RBI द्वारा लिए गए इस निर्णय से माध्यम वर्ग को काफी रहत मिलेगी। अब कोई भी ग्राहक, दुकानदार या व्यापारी UPI के जरिए भुगतान कर सकता है। भुगतान की सीमा कितनी होगी इसका निर्धारण नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) दवारा किया जायेगा।

हालांकि, अभी व्यक्ति-से-व्यक्ति-से-व्यापारी की सीमा एक लाख रुपये है। कुछ मामलों में व्यापारी भुगतान के लिए यह सीमा दो लाख से पांच लाख रुपये तक भी है। इसे RBI का बड़ा फैसला माना जा रहा है। इसके अलावा RBI ने रेपो रेट में भी कमी की है, जिससे बैंकों और कर्जदारों को राहत मिलेगी।

UPI सिस्टम को और इनोवेटिव और यूजर फ्रेंडली बनाना

RBI ने UPI सिस्टम को और मजबूत बनाने के लिए बड़े फैसले लिए हैं। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने बुधवार को मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद कई जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि इस फैसले का मकसद UPI सिस्टम को और इनोवेटिव और यूजर फ्रेंडली बनाना है।

आरबीआई के फैसले के बाद एनपीसीआई जरूरत के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी के लिए ट्रांजेक्शन की लिमिट तय करेगा। एनपीसीआई भले ही लिमिट तय करेगा, लेकिन बैंक भी इसके अंदर अपनी इंटरनल लिमिट तय कर सकता है।

वहीं आरबीआई ने यह भी साफ किया है कि पर्सन-टू-पर्सन ट्रांजेक्शन की लिमिट 1 लाख रुपये तय की जाएगी। सुरक्षा का भी रखा जाएगा ध्यान आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने कहा कि अगर लिमिट बढ़ती है तो इससे जुड़े जोखिम को कम करने के लिए जरूरी सुरक्षा सिस्टम भी लगाया जाएगा।

बैंकों और दूसरे पेमेंट पार्टनर्स से बात करने के बाद फैसला लिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि मार्च 2024 में यूपीआई ट्रांजेक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इस महीने 18.3 बिलियन ट्रांजेक्शन हुए हैं। फरवरी में हुए 16.11 बिलियन ट्रांजेक्शन से 13.59% ज्यादा हैं।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : सतनाली में बाबा भैरव के विशाल मेले व कुश्ती दंगल का आयोजन, भंडारे में श्रद्धालुओं ने चखा प्रसाद