Delhi violence called national stigma, tough action should be taken against the culprits – Ram Bilas Paswan: दिल्ली हिंसा को बताया राष्ट्रीय कलंक,दोषियों के खिलाफ कठिन कार्रवाई की जाए-रामबिलास पासवान

0
365

  नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का बड़ा बयान आया है। राम बिलास पासवान ने दिल्ली में हुई हिंसा की घटनाओं को राष्ट्रीय कलंक बताया। उन्होंने मांग की कि दिल्ली हिंसा के लिए दोषियों के खिलाफ कठिन कार्रवाई की जाए। दिल्ली में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शनिवार को उन्होंने कहा कि दिल्ली हिंसा मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए। तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए। पासवान ने कहा,जो लोग हिंसा के लिए दोषी हों, उनके खिलाफ कार्रवाई हो, चाहे वो उत्तेजक भाषण देने वाले ही क्यों न हों। सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और इस मामले में किसी के साथ भेदभाव न हो। रामविलास पासवान ने यह भी कहा कि सजा देने के लिए अगर कानून में बदलाव करने की जरूरत हो तो वो भी किया जा सकता है, लेकिन किसी भी सूरत में देरी नहीं होनी चाहिए। राम बिलास पासवान ने इस मौके पर दिल्ली के सिख दंगों को उठायायाद दिलाया की दिल्ली में सिख हिंसा में न्याय मिलने में देरी हुई और अभी तक लोगों को न्याय नहीं मिल पाया है। ऐसा इस मामले में नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि रामविलास पासवान के बेटे व लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख चिराग पासवान ने भी दिल्ली हिंसा मामले में दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। चिराग पासवान ने तो भाजपा नेता अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा को उद्धृत करते हुए कहा था कि भड़काऊ भाषण देने के मामले में इन नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई हो।