बीमार पत्नी की देखभाल के लिए डाली थी जमानत याचिका
Delhi News Update (आज समाज, नई दिल्ली) : दिल्ली हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला लेते हुए कई मामलों में जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना को बेल दी है। हालांकि यह बेल एक दिन की कस्टडी बेल है। दरअसल कई आपराधिक मामलों में जेल में बंद नीरज बवाना ने अपनी पत्नी की बीमारी का हवाला देते हुए हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी। इसी पर सुनवाई करते हुए नीरज बवाना की जमानत मंजूर कर ली गई। आज वह एक दिन की कस्टडी बेल पर अपनी पत्नी से मिलेगा। कोर्ट ने यह भी साफ निर्देश दिए हैं कि कस्टडी बेल के दौरान नीरज बवाना सिर्फ अपनी पत्नी और डॉक्टर से ही मिल सकेगा, किसी अन्य व्यक्ति से मिलने की अनुमति नहीं होगी।
पुलिस सुरक्षा में रहेगा नीरज
सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की निगरानी में ही उसे घर ले जाया जाएगा और वापस जेल लाया जाएगा। इससे पहले जनवरी 2025 में हाई कोर्ट ने नीरज बवाना की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी थी। नीरज बवाना दिल्ली-एनसीआर के कुख्यात गैंग्सटरों में गिना जाता है और उस पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। कोर्ट के इस फैसले के बाद पुलिस भी सतर्क हो गई है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
पुलिस ने हत्या का मामला किया हल
पिछले दिनों दिल्ली दिल्ली के बवाना एरिया में दीपक नाम के युवक की हत्या का मामला दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया है। दरअसल यह गैंगवार से जुड़ा हुआ मामला था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीपक का मामा मंजीत महाल गैंगस्टर है और इन दिनों वह भोंडसी जेल में सजा याफ्ता है। इसी बीच जमानत मिलने के बाद दीपक दो बार अपने मामला को जेल से लेने गया था। जेल के बाहर उसे कपिल सांगवान उर्फ नंदू गिरोह के सदस्यों ने देख लिया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है।
एक बार मंजीत महाल की मां के देहांत होने पर और दूसरी बार उसकी बेटी की शादी थी। पैरोल मिलने पर दोनों बार उसका भांजा दीपक उसे लेने जेल गया था। जिसके बाद दीपक विरोधी गैंग के सदस्यों के निशाने पर आ गया और उसकी हत्या कर दी गई।
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : दिल्ली में मानसून ने धोया प्रदूषण, एक्यूआई 65 दर्ज