Delhi Crime News : दिल्ली दोहरा हत्याकांड की गुत्थी 24 घंटे में सुलझी

0
65
Delhi Crime News : दिल्ली दोहरा हत्याकांड की गुत्थी 24 घंटे में सुलझी
Delhi Crime News : दिल्ली दोहरा हत्याकांड की गुत्थी 24 घंटे में सुलझी

हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपी नौकर मुकेश गिरफ्तार

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की जांच में पता चला है कि आरोपी ने वारदात को अंजाम मात्र कुछ हजार रुपए के लेनदेन के चलते दिया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में गहनता से जांच कर रही है। पुलिस अभी आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी जिससे इस हत्याकाड़ की असली वजह पता चल सके।

शुरुआती जांच में यह कारण आया सामने

इस मामले की शुरुआती जांच में वारदात का जो कारण सामने आ रहा है वह है आरोपी नौकर मुकेश ने मालकिन रुचिका सेवानी से कुछ महीने पहले 43 हजार रुपए उधार लिए थे। साथ में उसने दो मोबाइल फोन भी लिए थे। पुलिस को ये पता नहीं है कि फोन उसने कैसे लिए। वह फोन चुराकर ले गया था या फिर रूचिका ने उसे दिए थे।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

पुलिस अधिकारियों के अनुसार उसने रूचिका की गर्दन करीब 80 फीसदी काट दी थी। गर्दन में सिर्फ हड्डी ही बिना कटी बची थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बेटे की गर्दन उसे करीब 50 फीसदी काट दी थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार वारदात के बाद वह पीड़ित परिवार के घर में काफी देर रहा। उसने बाथरूम में अपने हाथ-पैर और मुंह धोया। कपड़ों पर खून के धब्बे धोए।

इसके बाद वह घर से निकल कर सीधे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पीड़ित परिवार ने आस-पास की सीसीटीवी फुटेज देखी तो आरोपी हाथ में कुछ ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। शुरूआत में ये लगा कि वह घर से नकदी आदि कुछ लूटकर ले गया है। मगर जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो आरोपी के हाथ में रूमाल दिखाई दिया। ये रूमाल उसने हाथ में पकड़ रखा था।

इस तरह पकड़ में आया आरोपी

पुलिस ने मुकेश की जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह अमर कॉलोनी में दो भाइयों व पिता के साथ रहता है। पुलिस टीम अमर कॉलोनी पहुंची, तो पता चला कि मुकेश वहां से फरार है। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से आरोपी की जानकार जुटाई। पुलिस को पता चला कि आरोपी नई दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेन में बैठा है। उसकी ट्रेन का पता लगाकर संबंधित रेलवे स्टेशनों पर उसकी जीआरपी व आरपीएफ को उसकी लोकेशन बताई। इसके बाद आरोपी को आरपीएफ व जीआरपी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।