Punjab Breaking News : जहरीली शराब से गई जान मौत नहीं हत्या : सीएम

0
80
Punjab Breaking News : जहरीली शराब से गई जान मौत नहीं हत्या : सीएम
Punjab Breaking News : जहरीली शराब से गई जान मौत नहीं हत्या : सीएम

कहा, किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितनी भी पहुंच वाला क्यों न हो, मंगलवार को पीड़ित परिवारों से मिले पंजाब सीएम

Punjab Breaking News (आज समाज), मजीठा (अमृतसर) : पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान मंगलवार को अमृतसर के मजीठा क्षेत्र के उन गांवों में पहुंचे जहां जहरीली शराब पीने के कारण 14 लोगों की मौत हुई थी। इस दौरान एक तरफ जहां सीएम ने पीड़ित परिवारों से अपनी संवेदना साझा की वहीं मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया और कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों के बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्च उठाएगी। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में इन परिवारों को नौकरियां और अन्य हर संभव मदद भी दी जाएगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार इन परिवारों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है और इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।

आरोपियों को दी जाएगी सख्त सजा

इस दौरान मान ने कहा कि जहरीली शराब के कारण हुए त्रासदी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, भले ही वह कितना भी अमीर या पहुंच वाला क्यों न हो। जहरीली शराब त्रासदी के पीड़ित परिवारों के साथ सहानुभूति साझा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मौतें सिर्फ हादसा नहीं हैं, बल्कि हत्या है, जो कुछ व्यक्तियों के लालच के कारण हुई है।

उन्होंने कहा कि यह एक स्पष्ट हत्या है और राज्य सरकार दोषियों को सख्त से सख्त सजा सुनिश्चित करेगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि जहरीली शराब के कारण 17 कीमती जानें चली गईं हैं और इसके लिए जिम्मेदार लोग किसी भी रहम के हकदार नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने यह अपराध सोच-समझकर किया है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यह अपराध शक्तिशाली राजनेताओं के राजनीतिक संरक्षण के बिना नहीं किया जा सकता और पुलिस द्वारा इस पहलू की जांच की जा रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि मुख्य आरोपी समेत 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही पुलिस ने इस घिनौने अपराध में शामिल गठजोड़ के संपर्क सूत्रों की भी पहचान की है। भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि मैं एक बात स्पष्ट तौर पर बताना चाहता हूं, मेरी सरकार दोषियों को मिसाली सजा देकर बेसहारा परिवारों को न्याय दिलाने के लिए दृढ़ है।

ये भी पढ़ें : Share Market Update : शेयर बाजार ने दिखाए दो दिन में दो रंग, जाने आगे की चाल