DC Flying, तीन छात्रों को नकल करते पकड़ा

0
480
DC Flying
DC Flying
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
DC Flying: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के चलते 4 अप्रैल 2022 को दसवीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की वार्षिक परीक्षा थी, इन हरियाणा बोर्ड दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं के चलते पानीपत उपायुक्त सुशील सारवान ने नकल रोधी फ्लाइंग दस्ते का गठन किया औऱ निर्देश दिए कि जिले में नकल रहित परीक्षा ही हमारा लक्ष्य है और इस टीम का नेतृत्व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य कम नोडल अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार को सौंपा। DC Flying
4 अप्रैल को फ्लाइंग दस्ते ने गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल काबड़ी, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल टाउन, गुरु रामदास सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल टाउन व गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ौली में छापा मारा, जिसमे सभी चारों स्कूलों का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान बाकी सभी स्कूलों में परीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण माहौल पाया। DC Flying
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ौली में दसवीं कक्षा की परीक्षा के दौरान माहौल शांत मिला, परन्तु परीक्षार्थियों के पास नकल होने की डी सी फ्लाइंग दस्ते के पास गुप्त सूचना के आधार पर उपायुक्त द्वारा गठित इस टीम ने जब गहनता से जांच की तो इसमें 3 छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा और इन तीनों छात्रों के अनफेयर मीन्स केस बनाकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को भेज दिए हैं व इसके साथ ही गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ौली के परीक्षा केंद्र को रद्द करने की भी सिफारिश बोर्ड को भेज दी गई है। DC Flying

Read Also:  सतीश चोपाल समेत 11 बने यमुनानगर व्यापार कल्याण बोर्ड के मेंबर: Yamunanagar Welfare Board Member

Read Also: इंस्पायर ह्यूमैनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट ने 120 बच्चों को स्कूल बैग व स्टेशनरी किट की वितरित : चेयरमैन रामनिवास गर्ग: Inspire Humanity Charitable Trust

Connect With Us : Twitter Facebook