- 20 साइबर अपराधी किये गिरफ्तार
(Cyber Police) फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने इस सप्ताह 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार 42,54,453 रुपए बरामद किये हैं। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जुलाई से एक अगस्त तक फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 6 मुकदमों को सुलझाते हुए 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना सेंट्रल के 2, एनआईटी का 1 व बल्लभगढ के 3 मामले शामिल है।
141 शिकायतों का निस्तारण कर 2,13,000 रूपए रिफंड कराये
इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने कार्रवाई करते हुए 42,54,453 रूपए बरामद किये हैं तथा 141 शिकायतों का निस्तारण कर 2,13,000 रूपए रिफंड कराये हैं, साथ ही 9,10,288 रुपए खातों में फ्रिज कराये गये हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में गौरव शर्मा, मनोज कुमार, भानु दत्त, आशीष चंद्र, नितेश, विजय चौधरी, रजनीश सिंह, सतेंद्र, सुखदेव, सिद्धार्थ सिंह चौहान, विश्वास, पंकज, दीपांशु गर्ग, तंजीर अहमद, आमिर खान, आसिफ कुरेशी, महावीर, कैलाश, रनेश व बाबूलाल का नाम शामिल है।
यह भी पढ़े : Faridabad News : भाजपा फरीदाबाद ने आईटी विभाग में की संगठनात्मक नियुक्तियां