Jind News : जींद में लकड़ी व्यापारी की चचेरे भाई ने गोली मारकर की हत्या

0
158
Jind News : जींद में लकड़ी व्यापारी की चचेरे भाई ने गोली मारकर की हत्या
Jind News : जींद में लकड़ी व्यापारी की चचेरे भाई ने गोली मारकर की हत्या

मॉर्निंग वॉक पर किसी बात को लेकर हुई बहस
Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद में आज सुबह एक चचरे भाई ने लकड़ी व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने लड़की व्यापारी पर 5 गोलियां दांगी। जो व्यापारी की गर्दन और छाती पर लगी। वारदात पुलिस थाने के पीछे महज 20 मीटर की दूरी पर हुई। गोलियों की आवाज सुनकर पुलिस दौड़कर मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जींद के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

मॉर्निंग वॉक पर खेतों में घूमने निकले थे नेहरु कॉलोनी वासी सुरेश और जगदीश

पुलिस के मुताबिक जुलाना की नेहरु कॉलोनी निवासी 53 वर्षीय सुरेश और उसका चचेरा भाई जगदीश खेतों की तरफ घूमने के लिए निकले थे। घर से कुछ दूरी पर ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। दोनों आपस में तेज-तेज बोलने लगे। इससे उनके बीच झगड़ा बहुत बढ़ गया।

सुरेश को मारी 5 गोलियां, मौके पर ही तोड़ा दम

इसके बाद वहां से वापस लौटते ही जगदीश घर में गया और वहां से अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल कर लाया। तैश में आकर जगदीश ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और सीधे सुरेश पर फायरिंग कर दी। जगदीश ने पांच गोली मारी, जिससे सुरेश वहीं पर गिर पड़ा और उसने तड़पते हुए दम तोड़ दिया।

गुस्सैल किस्म का आदमी है जगदीश

पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले आरोपी जगदीश का गली में किसी के साथ झगड़ा हुआ था। इस बात पर जगदीश ने सुरेश से कहा कि उस झगडे में तूने मेरा साथ नहीं दिया, इसी बात पर बहस शुरू हो गई और बात बढ़ गई। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि जगदीश काफी गुस्सैल किस्म का आदमी है।

आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में

जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सुबह उन्होंने गोलियां चलने की आवाज सुनी तो एकदम से बाहर निकले। वहां जाकर पूरे मामले का पता चला। जिसके बाद आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सड़कों पर पालतू गोवंश छोड़ने वालों पर होगा केस दर्ज

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में ससुर ने रेप कर बहू को उतारा मौत के घाट