वीडियो, आॅडियो, डेटा और चार्जिंग चारों का एक साथ करने में समक्ष है केबल
Super Cable (आज समाज) नई दिल्ली: चीन की 50 से ज्यादा बड़ी टेक कंपनियों ने मिलकर एक नई सुपर केबल तैयार की है, जिसका नाम General Purpose Media Interface यानी GPMI रखा गया है। इस तकनीक को Hisense, Skyworth और TCL जैसी नामी कंपनियों ने मिलकर विकसित किया है। GPMI एक ऑल-इन-वन केबल तकनीक है, जो सिर्फ वीडियो और ऑडियो ही नहीं बल्कि इंटरनेट डेटा और पावर ट्रांसफर जैसे काम भी कर सकता है। यह तकनीक इस मायने में बेहद खास है कि अब मोबाइल, टीवी, इंटरनेट और चार्जिंग, हर काम के लिए अलग केबल की जरूरत नहीं पड़ेगी।
दो वर्जन में पेश किया गया केबल को
इस नई केबल को दो वर्जन में पेश किया गया है। पहला वर्जन Type-C GPMI है, जो USB-C पोर्ट से काम करता है और 96 Gbps की डेटा स्पीड और 240W तक की पावर डिलीवरी दे सकता है। दूसरा वर्जन Type-B GPMI है, जिसमें एक खास कनेक्टर दिया गया है और यह 192 Gbps की स्पीड के साथ 480W तक की पावर सपोर्ट करता है। मौजूदा USB और HDMI तकनीक की तुलना में GPMI कहीं ज्यादा तेज और ताकतवर है।
एक सात करेगा कई काम
GPMI का सबसे बड़ा फायदा यह है कि एक ही केबल कई काम कर सकती है। विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले वर्षों में यह तकनीक HDMI, DisplayPort और Thunderbolt जैसी तकनीकों की जगह ले सकती है। 8K वीडियो सपोर्ट, मल्टी-डिवाइस कनेक्शन और हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर जैसे फीचर्स के साथ GPMI टेक्नोलॉजी एक बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकती है।