Children’s Festival के छठे दिन सोलो डांस पोस्टरमेकिंग डिक्लेमेशन में दिखा दमखम

0
245
Children's Festival
Children's Festival
  • शनिवार को महोत्सव के आखिरी दिन जोनल के लिए स्टेज पर उतरेंगे बच्चे
Aaj Samaj (आज समाज),Children’s Festival,पानीपत: बाल भवन में चल रहा बाल महोत्सव का जिला स्तर मुकाबला आखिरी चरण में है। शुक्रवार को जोनल में जाने के लिए बच्चे दमखम के साथ मंच पर उतरे। सोलो डांस पोस्टर मेकिंग डिक्लेमेशन में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। चार सौ बच्चों ने भाग लिया। जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने बताया कि शनिवार को जिला स्तर बाल महोत्सव के मुकाबले का आखिरी दिन होगा और आखिरी दिन बच्चे जोनल में जाने के लिए पूरा दमखम दिखाएंगे। रितु राठी ने कहा कि पहले के मुकाबले इस बार पूरा मुकाबला काफी कड़ा रहा निर्णायक मंडल को निर्णय लेने में कड़ी मशःक्क्त करनी पड़ी। जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जोनल में भी पानीपत के ही बच्चे जाएंगे और निश्चित तौर पर पहले के मुकाबले पानीपत की पोजीशन बेहतर होगी। उन्होंने बताया कि समापन पर सांसद संजय भाटिया की धर्मपत्नी अंजू भाटिया मौजूद रहेगी। विजेताओं को 14 नवंबर पर सम्मानित किया जाएगा।

Connect With Us: Twitter Facebook