National Green Tribunal: एनजीटी ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर मांगा जवाब

0
187
National Green Tribunal
एनजीटी ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर मांगा जवाब

Aaj Samaj (आज समाज), National Green Tribunal, नई दिल्ली: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिवाली से पहल दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय सहित चार विभागों को नोटिस जारी करके उनसे जवाब मांगा है। ट्रिब्यूनल ने क्षेत्र में खराब वायु गुणवत्ता के कारण नवजात शिशुओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी खतरे को देखते हुए मामले का स्वत: संज्ञान लिया है।

जो कार्रवाई की है, उसे पेश करें

पर्यावरण मंत्रालय के अलावा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वायु गुणवत्ता आयोग और डीपीसीसी से पूछा गया है कि दल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता को खराब होने से रोकने के लिए उन्होंने जो कार्रवाई की है, उसे पेश करें। एनजीटी मामले की अगली सुनवाई आठ नवंबर को करेगा।

पंजाब : शत-प्रतिशत पराली जलाने से रोकने में लगेंगे 2 वर्ष

पंजाब में पराली जलाने की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर दायर याचिका में पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एनजीटी में हलफनामा दायर कर कहा कि पंजाब में 100 फीसदी पराली जलाने से रोकने में कम से कम 2 साल और लगेंगे। पंजाब सरकार ने कहा कि प्रदेश में पराली जलाने की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है और उसने इसके लिए कार्य योजना जारी की है।

कार्य योजना पेश करे पंजाब सरकार

एनजीटी ने पंजाब सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर प्रदेश सरकार से पराली जलाने से रोकने के लिए बनाई गई कार्य योजना पेश करने को कहा है। दरअसल, एनजीटी पंजाब में पराली जलाने की रोकथाम और नियंत्रण से संबंधित एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

अक्टूबर-2020 के बाद से दिल्ली सबसे अधिक प्रदूषित हो रहा

आंकड़ों के अनुसार दिल्ली अक्टूबर 2020 के बाद से सबसे अधिक प्रदूषित हो रहा है और आने वाले दिनों में इसमें सुधार की उम्मीद बहुत कम है। पहले 19 दिन में शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 181.7 है, जो 2022 और 2021 दोनों के औसत से अधिक है। यह 2020 में दर्ज औसत एक्यूआइ 226.1 से बेहतर है।

एक्यूआई के और खराब श्रेणी में जाने के आसार

शुक्रवार यानी आज एक्यूआई के खराब श्रेणी में जाने के आसार हैं और अगले छह दिनों तक इसके वहीं बने रहने की संभावना है। आईएमडी अधिकारियों के अनुसार, हवा की गति, जो गुरुवार को 6 से 8 किमी/घंटा के बीच थी, शुक्रवार और शनिवार को घटकर 4 से 8 किमी/घंटा हो जाने की उम्मीद है। अधिकारियों ने कहा कि रविवार को मामूली वृद्धि की उम्मीद है, लेकिन एक्यूआई खराब रहेगा

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE