Charkhi Dadri News : युवक पर फायरिंग करने के मामले में दो आरोपी काबू

0
73
Two accused arrested in case of firing on a youth
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनो युवक।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। स्पेशल स्टाफ चरखी दादरी ने फतेहगढ़ निवासी युवक रवि सांगवान पर फायरिंग करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि 28/29 जून की रात्री को पुलिस को सूचना मिली कि महेंद्रगढ़ लोहारु रोड चरखी दादरी नजदीक कन्हैया होटल के पास रवि नाम के व्यक्ति को तीन नौजवान लडको ने गोली मार दी है जो गाडी मे बैठकर लुहारु चौक की तरफ भाग गये है। घायल को सरकारी अस्पताल दादरी में दाखिल करवाया था जिसको ज्यादा चोट लगने के कारण डॉक्टर ने पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।

अंशुल हुक्का भरने के लिये आफिस के बाहर आय़ा तो उसके पास एक गाड़ी एक्सयूवी 500 आकर रुकी

पुलिस ने पीजीआई रोहतक पहुंचकर घायल के बयान लिए जिसने बताया कि दिनांक 28/29 जून की रात को वह अपने आफिस मे अंशुल निवासी चरखी दादरी के साथ बैठा था। अंशुल हुक्का भरने के लिये आफिस के बाहर आय़ा तो उसके पास एक गाड़ी एक्सयूवी 500 आकर रुकी। गाड़ी से एक लडका उतर कर आया और अंशुल से उसके बारे मे पूछा। फिर वो लडका ऑफिस के अंदर आया जिसका नाम तरुण निवासी गांव घसौला था। उसने पूछा कि सचिन निवासी खातीवास से तेरी कोई गाली गलौच या झगडा पहले हुआ था या नहीं, उसी क्षण सचिन निवासी नजदीक तेजाब फैक्ट्री दादरी व उसका एक अन्य साथी अंदर आ गये।

फिर सचिन ने पिस्टल से उसके ऊपर फायर किया लेकिन गोली मंदिर के फोटो मे जा लगी। फिर सचिन ने दुसरा फायर उसके सिर पर किया लेकिन उसने बचाव मे दाहिना हाथ माथा पर लगा लिया जिससे दाहिना हाथ की कोहनी के नीचे गोली लगी। उसके बाद सचिन ने एक और फायर किया, वह भी उसे नहीं लगा। सचिन ने कहा कि ये तो साला गोली से नहीं मरा बच गया जो इन तीनों ने लात घुसों मारना शुरू कर दिया उसके बाद वे तीनो गाड़ी में बैठकर लोहारु चौक की तरफ भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।सोमवार को एएसआई राज कपूर स्पेशल स्टाफ चरखी दादरी ने आरोपी मन्जीत उर्फ भोलू निवासी रतनथल जिला रेवाड़ी व विजय उर्फ कालिया निवासी दाढ़ी बाना को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।

Charkhi Dadri News : भाजपा की केंद्र सरकार के 11 साल कांग्रेस के 70 सालों के मुकाबले है बेहतर: मोहित चौधरी