Charkhi Dadri News : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सैनिकों के सम्मान में शुरू हुई तिरंगा यात्रा

0
106
Tiranga Yatra started in honor of Indian soldiers on the success of Operation Sindoor
तिरंगा यात्रा निकालते सांसद धर्मवीर सिंह व दादरी विधायक सुनिल सांगवान।
  • भारतीय सेना के सम्मान व पराक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए है तिरंगा यात्राएं : धर्मबीर सिंह
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब: धर्मबीर सिंह

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और सशक्त नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दिया है। दुनिया भर के सभी देशों ने भारतीय सेना के पराक्रम का लोहा माना है। ऐसे में भारतीय सेना का जितना सम्मान और प्रशंसा की जाए, उतनी कम है। भारतीय सेना के सम्मान में देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रहीं हैं, जिनका मकसद सेना के शौर्य और पराक्रम की गाथा को जन-जन तक पहुंचाना है।

इसी कड़ी में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में भी तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। सांसद चौ. धर्मबीर सिंह आज वीरवार को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा का दादरी से शुभारंभ करते हुए कही। तिरंगा यात्रा के शुभारंभ अवसर पर दादरी विधायक एवं बाढड़़ा विधायक सहित अनेक भाजपा नेताओं सहित आमजन ने भी खासी भागीदारी दिखाई। वही 17 मई को यह तिरंगा यात्रा भिवानी में निकाली जाएगी।

तिरंगा यात्रा में भाग लेने आए भाजपा कार्यकर्ता।

आज भारत सहित दुनियां के लगभग सभी देश चाहते हैं कि विश्व से आतंकवाद का सफाया हो

इस मौके पर सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने कहा कि आज भारत सहित दुनियां के लगभग सभी देश चाहते हैं कि विश्व से आतंकवाद का सफाया हो। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के बाद पूरा देश चिंतित था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सूझबूझ से तीनों सेनाओं के प्रमुखों को आतंकवाद का करारा जवाब देने के लिए खुली छूट दी। परिणाम स्वरूप हमारी सेना ने सिंदूर ऑपरेशन के माध्यम से पाकिस्तान के अंदर जाकर 9 आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया, ये आतंकवादियों के ट्रेनिंग सेंटर थे।

सांसद ने कहा कि भारतीय सेना ने मानवता का प्रमाण देकर केवल पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया। भारतीय सेना के इस जवाब से पाकिस्तान भी अचंभित हुआ। जबकि पाकिस्तान ने अपनी हवाई सेवाएं खुली रखी और वहां पर आमजन का आवागमन भी रहा। पाकिस्तान की कहीं ना कहीं यह मंशा रही कि भारत द्वारा भूल से ही सही, उनके आम नागरिक निशाना बन जाएं ताकि वे भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच पर बोल सकें। परंतु भारतीय सेना ने अपनी सूझबूझ से काम लिया और आतंकवादियों को नेस्तनाबूद किया।

उन्होंने कहा कि आज दुनिया के देशों ने यह मान लिया है कि भारतीय सेना बहुत ही ताकतवर और संगठित हैं। सुरक्षा की दृष्टि से हमारे पास नवीनतम तकनीक है। परिणाम स्वरूप पाकिस्तान द्वारा छोड़े गए ड्रोन को हमारी सेना ने जवाबी कार्रवाई से हवा में ही नष्ट किया और इससे किसी भी प्रकार से जान-माल की हानि नहीं हुई। इससे पाकिस्तान को भी एहसास हुआ कि भारत के साथ लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपनी परमाणु शक्ति से भारत को डराने का भी प्रयास किया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना पर उनकी इस बात का कतई भी प्रभाव नहीं हुआ।

Charkhi Dadri News : शहीद मनोज कुमार को श्रद्धाजंली,माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने मेडिकल कैंप का आयोजन किया