Charkhi Dadri News : समस्याओं के निपटारे के लिए कारगर साबित हो रहे समाधान शिविर

0
121
Solution camps are proving to be effective in solving problems
समाधान शिविर में शिकायत सुनते नगराधीश जितेन्द्र कुमार।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से शुरू किए गए समाधान शिविर समस्याओं के निपटारे के लिए कारगर साबित हो रहे हैं। वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर की अध्यक्षता करते हुए नगराधीश जितेन्द्र कुमार ने उपस्थित नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का समाधान प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जन सेवा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। समाधान शिविर प्रशासन और आमजन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम है, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही को बल मिलता है।

उन्होंने कहा कि समाधान शिविर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देश में संचालित राज्यव्यापी अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य आमजन को सुगम, पारदर्शी और त्वरित प्रशासनिक सेवाएं उपलब्ध कराना है।

 

Charkhi Dadri News : ना कोच ना देखभाल करने वाले, खेल मैदानों में उगी झाडिय़ां