Charkhi Dadri News : हैंडवाश डे पर बच्चों को दी स्वच्छता की सीख, बीमारियों से बचाव के बताए उपाय

0
55
On Handwash Day, children were taught about cleanliness and ways to prevent diseases
हैंडवाश डे पर बच्चों को हाथ धोना सिखाते अध्यापक।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव कारी दास स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में हैंडवाश डे मनाया गया। इस दौरान बारिश के मौसम में स्वच्छता की कमी तथा दूषित जल से बचाव के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया। स्कूल इंचार्ज अनिल कुमार तथा विज्ञान अध्यापक रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बच्चों को हाथ धोने के तरीके बताए गए।
अध्यापक सुंदरपाल फौगाट ने बच्चों को बताया कि बरसात के मौसम में नियमित अंतराल पर बहुत ज़रूरी है, क्योंकि यह कई बीमारियों से बचाने में मदद करता है।

बारिश के मौसम में कीटाणु और बैक्टीरिया आसानी से फैलते हैं, जिससे डायरिया, हैजा, टाइफाइड, सर्दी-खांसी, और पेट दर्द जैसी बीमारियां हो सकती हैं। नियमित रूप से हाथ धोने से इन बीमारियों से बचा जा सकता है। बारिश के मौसम में, हाथ धोना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कई संक्रामक रोगों के प्रसार को रोकने में मदद करता है। नियमित रूप से हाथ धोने से, आप अपने हाथों से कीटाणुओं को हटाते हैं, जिससे त्वचा के संक्रमण, पेट दर्द, उल्टी-दस्त, और श्वसन संक्रमण का खतरा कम हो जाता है।

Charkhi Dadri News : मनोनित पार्षद डॉ. अश्वनी भारद्वाज का हुआ सम्मान, परिवार की सामाजिक सेवा को बताया अनुकरणीय उदाहरण