Charkhi Dadri News : नौ जुलाई को हड़ताल में रोडवेज का होगा चक्का जामरू नरेंद्र दिनोद

0
84
On 9th July there will be a road blockade during the strike. Narendra Dinod
बैठक में भाग लेते कर्मचारी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजि0नं-1 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की बैठक स्थानीय रोडवेज डिपो स्थित कर्मशाला में हुई। इस दौरान अपनी लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बैठक में उपस्थित कर्मचारियों को राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद व राज्य सचिव कृष्ण ऊंण ने बताया कि 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में रोडवेज के कर्मचारी भाग लेंगे।

गत 22 मई को महानिदेशक व पिछली सरकार में परिवहन मंत्री से अनेक बार हुई बातचीत में मानी गई मांगों को लागू नहीं करने पर रोड़वेज कर्मचारी ठगा सा महसूस कर रहे

इस दौरान रोडवेज का पूर्ण रूप से चक्का जाम रहेगा। उन्होंने बताया कि रोडवेज का साझा मोर्चा ने हरियाणा सरकार ओर अधिकारियों के साथ कई दौर कि बातचीत में कर्मचारियों 10 से 12 मांगों पर सहमति बनी थी, लेकिन अब तक सरकार ने एक भी मांग का परि पत्र जारी नहीं किया। जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद ने बताया गत 22 मई को महानिदेशक व पिछली सरकार में परिवहन मंत्री से अनेक बार हुई बातचीत में मानी गई मांगों को लागू नहीं करने पर रोड़वेज कर्मचारी ठगा सा महसूस कर रहे हैं। ऑनलाइन नीति के तहत किया गया था।

राज्य सचिव कृष्ण ऊंण ने बताया गत 22 मई को महानिदेशक के साथ हुई बातचीत में जिन मांगों पर सहमति बनी थी उनमें प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसों को रोड़वेज विभाग में शामिल करने, परिचालकों का पे ग्रेड बढ़ाने, चालक व परिचालकों को एक माह में 30 रात्रि ठहराव के भुगतान की पावर महाप्रबंधको को देने, 2004 से पहले लगे चालकों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने व पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने, चालक, परिचालक, निरीक्षक, उपनिरीक्षक व कर्मशाला के कर्मचारियों को मिलने वाले देय अर्जित अवकाश पूर्व की भांति एक वर्ष में 33 अवकाश देने व चालको की पदोन्नति के लिए 194 पोस्ट अड्डा इंचार्ज बनाने, कर्मशाला में ग्रुप डी के 2018 के कर्मचारियों को कॉमन कैडर से बाहर करने और तकनीकी पदों पर पदोन्नति का लाभ देने, 2008 के भर्ती परिचालकों को उपनिरीक्षक के पद पर शीघ्र प्रमोशन करने 10 वर्ष के बकाया बोनस का भुगतान करने।

चालक व परिचालकों के साथ झगड़े मामले में शख्त कार्यवाही नियम बनाने,सभी महाप्रबन्धको को डिपो स्तर की मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यालय की ओर से जल्द पत्र जारी करने, लेखाकार व जुनियर आडिटर ,एस ए व अधीक्षक के रिक्त पदों पर जल्द से जल्द प्रमोशन करने, लिपिक की प्रमोशन में 12 साल की शर्त को घटाकर 8 साल करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, कर्मचारी मजदूर विरोधी चारों लेबर कोड बिल रद्द करने, निजीकरण बंद कर विभाग में 10 हजार बसें शामिल करने, मोटर वाहन अधिनियम संशोधन बिल रद्द करने, रोड़वेज कर्मचारियों की सभी मानी गई मांगों को लागू करने व चालक का वेतनमान 52000 परिचालक वेतनमान 35400, का प्रस्ताव सरकार को भेजने आदि मांग मुद्दों को लेकर पूरे प्रदेश का रोडवेज कर्मचारी आगामी 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेकर रोड़वेज कर्मचारी बसों का चक्का जाम करेंगे। बैठक में मनोज मलिक, सुमित चिडिय़ा, देवेन्द्र सिंह, रसीद, सोमवीर कादमा, महासिंह, ओमप्रकाश, प्रमोद कुमार, सोमवीर, जयभगवान, योगेश जांगडा मिसरी आदि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : फसल बीमा व मुआवजा को लेकर किसान सभा ने सौंपा मांग पत्र, समाधान न होने पर धरने की चेतावनी