Charkhi Dadri News : मनोनित पार्षद डॉ. अश्वनी भारद्वाज का हुआ सम्मान, परिवार की सामाजिक सेवा को बताया अनुकरणीय उदाहरण

0
53
Nominated councilor Dr. Ashwani Bhardwaj was honored, his family's social service was described as an exemplary example
मनोनित पार्षद डॉ. अश्वनी भारद्वाज को सम्मानित करते दादरी दवा विक्रेता संघ।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मनोनीत किए गए पार्षद डॉ. अश्वनी भारद्वाज उर्फ अन्नू भारद्वाज के स्वागत में दवा विक्रेता संघ, चरखी दादरी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हे सम्मानित करते हुए बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। जिला प्रधान सुनील सिलगर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नव नियुक्त मनोनित पार्षद को बुके भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। डॉ. अश्वनी का परिवार वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहा है और समाज में एक विशिष्ट पहचान रखता है।

वो अपने जीवन काल में पार्षद भी रहे हमेशा जन सेवा को बिना किसी भेदभाव के प्राथमिकता दी

दवा विक्रेता संघ, चरखी दादरी, सचिव संदीप वर्मा व अन्य मान्यगण व्यक्तियों बताया कि जन सेवा का भाव डॉ. अश्वनी को विरासत में मिला हुआ है। अपने पिता से उन्हें यह भावना मिली है कि जितना अधिक हो सके हमें सभी के सुख दुख को सांझा करने का प्रयास करना चाहिए। उनके पिता स्वर्गीय डॉक्टर ज्ञानचंद जो कि स्वयं एक चिकित्सक भी रहे थे, वो मानतवा के भाव को ही जीवन में सबसे अधिक महत्व देते है। वो अपने जीवन काल में पार्षद भी रहे हमेशा जन सेवा को बिना किसी भेदभाव के प्राथमिकता दी।

उनकी माता दिवंगत रमा देवी भी अपने जीवन काल के समापन तक सामाजिक मुहिमों से जुडी रही। डॉ. अश्वनी के माता व पिता अपने जीवनकाल में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए थे। डॉ. अश्वनी के बतौर पार्षद मनोनीत होने पर समाज में एकता, अखंडता और भाईचारे की अद्वितीय मिसाल देखने को मिली। वक्ताओं ने कहा कि दादरी शहर को आज ऐसे व्यक्तित्व की जन सेवा के लिए अधिक से अधिक आवश्यकता है। उनका परिवार वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहता है अनुभवी, शिक्षित और समाजसेवी व्यक्तित्व की आवश्यकता है। हमें पूर्ण विश्वास है कि डॉ. अश्वनी ब्राह्मण समाज को नई दिशा देने में सफल होंगे। इस दौरान बलवान सिंह, नरेश जैन, विनोद गुप्ता ने अनु शर्मा को वार्ड प्रतिनिधि बनने पर सम्मानित किया।

Charkhi Dadri News : बाढड़ा खंड इनेलो कार्यकारिणी की घोषणा, संगठन विस्तार को मिली गति