Charkhi Dadri News : विधायक उमेद पातुवास ने सुनी आमजन की समस्याएं, जल्द समाधान का भरोसा दिया

0
78
MLA Umesh Patuwas listened to the problems of the common people and assured them of a quick solution
अपने आवास पर आमजन की समस्याएं सुनते विधायक उमेद पातुवास
  • बाढड़ा हल्के के चहुंमुखी विकास के लिए बड़ा बजट शीघ्र जारी होगा : उमेद

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। बाढड़ा के विधायक उमेद पातुवास ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह अभियान भारत की सामरिक दृढ़ता, राष्ट्रीय एकता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व का सशक्त प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के जरिए भारत ने न केवल अपने दुश्मनों को करारा जवाब दिया है, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया है कि भारत अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा। बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव के विकास संबंधी प्रस्ताव तैयार कर सीएम नायब सिंह सैनी व अन्य मंत्रियों को सौंप दिए गए हैं जिससे इस क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए जल्द ही बड़ा बजट जारी होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज वैश्विक मंच पर एक मजबूत, स्वाभिमानी और निर्णायक राष्ट्र बनकर उभरा है

यह बात उन्होंने अपने आवास पर क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनते हुए कही। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सशस्त्र बलों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय सेना ने साहस, रणनीति और अनुशासन के साथ यह सिद्ध कर दिया है कि भारत अब किसी भी चुनौती का डटकर सामना करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हमारे राष्ट्रीय संकल्प और एकजुटता का प्रतीक है। यह भारत के आत्मविश्वास और शक्ति का प्रत्यक्ष प्रदर्शन है। उन्होंने कहा कि भारत शांति में विश्वास रखता है, लेकिन अपनी सीमाओं की सुरक्षा और नागरिकों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज वैश्विक मंच पर एक मजबूत, स्वाभिमानी और निर्णायक राष्ट्र बनकर उभरा है।

उन्होंने उन लोगों का भी आभार जताया, जिन्होंने सरकार और प्रशासन के साथ मिलकर मॉक ड्रिल्स और तैयारियों में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी हमारी सबसे बड़ी ताकत है। संकट की घड़ी में नागरिकों की सजगता और सहयोग सराहनीय रहा।उन्होंने आश्वस्त किया कि हरियाणा सरकार, केंद्र सरकार और सशस्त्र बलों के साथ मिलकर देश की एकता, सुरक्षा और अखंडता के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों की सभी समस्याओं का जल्द समाधान करवाने का भरोसा दिया। उनके साथ जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, भाजपा जिलाध्यक्ष इंजीनियर सुनील हड़ौदी, मंडल अध्यक्ष शमशेर पंचगावा इतयादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : प्रज्ञा माध्यमिक विद्यालय का शत-प्रतिशत परिणाम, तमन्ना ने 98.2 अंकों के साथ प्रदेश में पाया छठा स्थान