Charkhi Dadri News : लोहारु के एसडीएम मनोज दलाल को बाढड़ा से हटाकर तोशाम की अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपी

0
81
Loharu SDM Manoj Dalal has been removed from Badhra and given additional responsibility of Tosham
तहसील े सरल केन्द्र पहुंच कर राजस्व कामकाज का जायजा लेते डीआरओ राजकुमार।
  • एसडीएम विरेन्द्र सिंह को मिला बाढड़ा का कार्यभार

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। एसडीएम आशीष सांगवान के शेक्षणिक अवकाश पर होने के कारण यहां के उपमंडल अधिकारी का कार्य देख रहे मनोज दलाल को बाढड़ा से हटाकर लोहारु के साथ साथ तोशाम उपमंडल की जिम्मा दिया गया है वहीं चरखी दादरी जिला परिषद के सीईओ व दादरी के एसडीएम विरेन्द्र सिंह को बाढड़ा उपमंडल का कार्यभार दिया गया है। तहसीलदार सज्जन सिंह के रिलीव होने के बाद आज डीआरओ राजकुमार ने तहसीलदार का कार्यभार संभाल लिया है तथा आज तहसील, एसडीएम व सरल केन्द्रों सहित राजस्व कार्यालयों का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया।

चरखी दादरी एसडीएम डॉ. वीरेंद्र सिंह को बाढडा उपमंडल के लिंक अफसर का जिम्मा सौंपा गया

उपमंडल क्षेत्र के एसडीएम से लेकर तहसीलदार, बीडीपीओ के लगातार हो रहे तबादलों से एक सप्ताह में दो दो अधिकारी कार्यभार मुक्त हो रहे है वहीं नए अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार देकर अधिकारियों का लगातार तबादला होने से कामकाज पर एक तरह से ग्रहण लगा हुआ है। लोहारु के मौजूदा एसडीएम मनोज दलाल के बाढड़ा उपमंडल अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देते ही नशामुक्ति शिविर व पर्यावरण सरंक्षण की मुहिम शुरु करते ही उनको तोशाम भेज दिया। लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल को बाढड़ा लिंक अफसर से हटाकर तोशाम के लिंक अधिकारी की जिम्मेवारी सौंपी। उनके पास अब लोहारू व तोशाम दोनों बड़े उपमंडल हैं वहीं चरखी दादरी एसडीएम डॉ. वीरेंद्र सिंह को बाढडा उपमंडल के लिंक अफसर का जिम्मा सौंपा गया है।

उनके पास जिले के चरखी दादरी वो बाढड़ा दोनो उपमंडल क्षेत्र के अलावा हरियाणा पंचायती राज जिला परिषद के सीईओ का भी चार्ज रहेगा वीरेंद्र सिंह को सख्तमिजाज व काम के प्रति निर्धारित समय में करने के तौर वाले अधिकारी के तौर पर जाना जाता है वहीं एचसीएस मनोज दलाल को नशा मुक्त कराने 1 पर्यावरण संरक्षण के प्रेरक अधिकारी के रूप में पहचाना जाता है। तहसीलदार सज्जन सिंह के रिलीव होने के बाद आज डीआरओ राजकुमार ने तहसीलदार का कार्यभार संभाल लिया है तथा आज तहसील व सरल केन्द्रों सहित राजस्व कार्यालयों का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया।

Charkhi Dadri News : जलभराव की समस्या का नहीं हुआ समाधान