- प्रदेश में अपराधी बेलगाम, अभय चौटाला की धमकी देना सरकार की विफलता: पंचागावां
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला हो या बड़े बड़े व्यापारियों, अधिकारियों को बार बार जान से मारने की धमकी देना साबित करता है कि प्रदेश में अपराधी बेलगाम हैं। सरकार को कई बार सूचना करने के बावजूद चौटाला को लगातार बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी सरकार की विफलता है और सरकार ने जल्द ही अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की तो इनेलो सडक़ों पर उतर कर कर विरोध करने से पीछे नहीं हटेगी।
यह बात इनेलो प्रदेश महासचिव व नप के पूर्व चेयरमैन विजय पंचगावां ने हलके के दौरे के दौरान कही। उन्हेांने कहा कि प्रदेश सरकार की लापरवाही से आज हत्या, लूटमार की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है जो बड़ी चिंताजनक है। प्रदेश में शराब के ठेकों से लेकर सडक़ों के काम पर अपराधियों का वर्चस्व बढ रहा है। अपराधियों का बढता प्रभाव युवा शक्ति के भविष्य को धूमिल कर रहा है जिसका जल्दी से जल्दी समाधान जरुरी है।
प्रदेश में अफसरशाही बेलगाम होने से आमजन पर नई नई शर्ते थोपी जा रही हैं। भाजपा सरकार की नीति व नियत में खोट है इसीलिए जनता को सजगता बरतनी चाहिए। जब भी कोई न कोई चुनाव नजदीक आता है तो एक वर्ग को दूसरे वर्ग से लड़ाने की रणनीति शुरु हो जाती है। केन्द्र के इशारे पर भाजपा नेता जानबूझ कर एक दूसरे वर्ग के प्रति आपसी भाईचारा खराब करने में जुट जाते हैं जिससे जनता का ध्यान विकास के रास्ते से भटक रहा है। उनके साथ अनेक इनेलो नेता मौजूद रहे।