बकाया मुआवजा, लंबित ट्यूबवैल कनेक्षन जारी न होने पर भडक़े किसान संगठन
बाढड़ा, 17 जुलाई : (प्रविन्द्र सांगवान): जिले में पिछले रबी सीजन की खराब फसलों के मुआवजा, कृषि क्षेत्र में दस करोड़ की राशी जमा करवाने के बावजूद ट्यूबवैल कनेक्षन जारी न करने पर क्षेत्र के किसान संगठनों ने तहसील कार्यालय में बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरु किया जिसको अनेक सामाजिक व राजनैतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पहुंच कर समर्थन देने का एलान किया। किसान संगठनों ने सरकार को दो टूक चेतावनी दी कि सरकार ने उपमंडल के किसानों की मांगे नहीं मानी तो 24 जुलाई को सीएम के आगमन पर बड़ा रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

किसानों का कहना है कि वे बार-बार ज्ञापन और मांगपत्र दे चुके हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल आश्वासन ही मिले हैं
कस्बे के जुई रोड़ स्थित अनाज मंडी व तहसील कार्यालय के समक्ष भाकियू अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा की अध्यक्षता में आज से संचािलत बेमियादी धरने को संबोधित करते हुए जजपा किसान प्रकोष्ट प्रदेशाध्यक्ष नरेश द्वारका ने कहा कि मौजूदा सरकार जानबूझ कर इस क्षेत्र के हितों से खिलवाड़ कर रही है। धरने को भाकियू जिला अध्यक्ष हरपाल भांडवा ने संबोधित करते हुए कहा कि 2024-25 में रबी की फसल को ओलावृष्टि और असमय वर्षा के कारण भारी फसल नुकसान हुआ है, लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक मुआवजा नहीं दिया गया। धरने का नेतृत्व विभिन्न किसान संगठनों द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने प्रशासन पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। किसानों का कहना है कि वे बार-बार ज्ञापन और मांगपत्र दे चुके हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल आश्वासन ही मिले हैं।
भाकियू प्रदेश अध्यक्ष युवा किसान नेता रवि आजाद ने अपने संबोधन में कहा कि यह आंदोलन किसानों के अधिकारों की लड़ाई है और जब तक हर किसान को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक यह धरना जारी रहेगा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की नियत साफ नहीं है वो किसान की जमीन को पूंजीपतियों के हवाले करना चाहती है जो किसी भी सूरत में हम होने नहीं देंगे। किसानों को अपनी पूरी पेमेंट भरने के बाद भी कनेक्शन जारी नहीं किए जा रहे हैं जबकि दूसरी तरफ स्मार्ट मीटर लगाए जाने की तैयारी चल रही जिसे भारतीय किसान यूनियन किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगी और इसके किया राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा।
सरकार किसान को बेवकूफ ना समझे आज का किसान अपने अधिकारों को अच्छी प्रकार से समझता है
कभी खाद की लेकर किसान को परेशान किया जाता है तो कभी उसके खेत में बड़े बड़े टावर लगाए जा रहे ताकि किसान खुद ही परेशान होकर अपनी जमीन को पूंजीपतियों के हवाले कर दे। सरकार किसान को बेवकूफ ना समझे आज का किसान अपने अधिकारों को अच्छी प्रकार से समझता है। हम अपनी जमीनों को कभी भी नीलम नहीं होने देंगे सरकार को भलीभांति समझ लेना चाहिए। रवि आज़ाद ने प्रशासन और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही किसानों का चरखी दादरी का बकाया 150 करोड़ मुआवजा जारी नहीं किया गया तो किसान संगठन मुख्यमंत्री की प्रस्तावित झोझू कला में होने वाली रैली का भी विरोध करेंगे।
इस अवसर पर किसान सभा अध्यक्ष रणधीर कुंगड़, कांग्रेसी नेता राजू मान, हलकाध्यक्ष मा. रघबीर श्योराण, नंबरदार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राजबीर हंसावास, ओमप्रकाश उमरवास, अतरसिंह बाढड़ा, अशोक काकड़ौली, जजपा जिला प्रभारी ऋषिपाल उमरवास, करणसिंह बाढड़ा, हलकाध्यक्ष विजय श्योराण, राजेंद्र हुई, सरपंच दिशे हंसावास, मास्टर राजबीर सिंह ककड़ोली, शीशराम नंबरदार जगरामबास, रामपाल धारणी, जोरासिंह उमरवास, भूप सिंह धारणी, आनंद वालिया, पूर्व सरपंच वेद उमरवास, कमल सिंह हड़ोदी, राजेश, गिरधारी, करतार सिंह, सतवीर सिंह, रामावतार, धर्मबीर फौगाट, संतराम दिसोदिया इत्यादि मौजूद रहे।
Chakrhi News : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता शिविर आयोजित