Charkhi Dadri News : चौकीदार, स्वीपर, जलकर्मियों को मिलेगा मार्च माह का मानदेय

0
101
Chowkidar, sweeper, water workers will get honorarium for the month of March
कस्बे का खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय।
  • विकास एवं पंचायत विभाग मुख्यालय ने 25 लाख का बजट जारी किया

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। विकास एवं पंचायत विभाग ने खंड क्षेत्र के चौकीदारों, जलकर्मियों व स्वीपरों को मार्च माह के मानदेय के रुप में लगभग 25 लाख की राशी स्वीकृत कर उनके खातों में भेजने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इससे सभी कर्मियों ने राहत की सांस ली है।

]बाढड़ा उपमंडल क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल योजना संचालित करने, सफाई अभियान संभालने वाले व ग्रामीण चौकीदारों को वित्त वर्ष का अंतिम माह मार्च होने के कारण मानदेय अधर में लटका हुआ था। बीडीपीओ स्वाति अग्रवाल के आदेश पर खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय ने राज्य मुख्यालय को पत्र भेजकर मानदेय राशी स्वीकृत करने की अपील की जिसके बाद राज्य सरकार ने ग्रामीण विकास बजट से 12 लाख व 13 लाख के अलग अलग दो बजट स्वीकृत करते हुए खंड क्षेत्र के चौकीदारों, जलकर्मियों व स्वीपरों को मार्च माह के मानदेय के रुप में लगभग 25 लाख की राशी स्वीकृत कर उनके खातों में भेजने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।

इससे सभी कर्मियों ने राहत की सांस ली है। बीडीपीओ कार्यालय ने बताया कि जल्द ही सरपंचों का मौजूदा व पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान भत्ता भी उनके खातों में भेजने के लिए उनके डिमांड की रिपोर्ट राज्य मुख्यालय गई हुई है जिससे जल्द ही उनकी मांगे भी पूरी की जाऐंगी।