(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्री गुरू पूर्णिमा उत्सव दिवस के तहत पूरे प्रदेश में संयोजिका सुनिता दांगी के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन आज किया गया। इसी कडी में जिले के अनेक स्थानों पर जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनिंयर के मार्गदर्शन अनुसार विभिन्न स्थानों पर पार्टी के साथी पहुंचे, संत जनो सहित अन्य महापुरूषों को नमन किया व सभी से गुरू द्वारा दिए गए आशीर्वाद को आत्मसात कर आगे बढने के लिए प्रेतिर किया।
गुरू पूर्णिमा उत्सव दिवस जिला संयोजक सुशीला फौगाट की अगुवाई में आज सभी पांडवान तथा जटेला धाम स्थित धार्मिक स्थलों पर पहुंचे। यहां राजेंद्र दास महाराज, सच्चिदानंद महाराज आदि संत जनों का आशीर्वाद लिया व भारतीय संस्कृति सहित अन्य विषयों पर गंभीरता से काफी लंबा मंत्रणा की गई। इसके साथ खास कर युवा पीढी से आहवान किया गया कि अगर जीवन में सच्ची शांति व आत्मिक आनंद महसूस करना है तो हमें अपने महापुरूषों व श्रृषि मुनियों द्वारा दिए गए ज्ञान व विरासत को अवश्य ही पालन करना चाहिए।
गुरू द्वारा दिया गया ज्ञान हमें हमेशा ही सही मार्ग दिखाता है इतिहास में जब कभी भी भारत सहित विश्व को किसी भी ऐसे संकट का सामना करना पडा हो जबकि पूरी मानवता ही अपने पथ से भटकने लग गई है तो संतों श्रृषि जनों ने सभी को सत्य व धर्म का मार्ग दिखाया है।मौके पर प्रीति, ममता शर्मा, पूजा, अनिता, इंद्रावति, भागीरथ, अनुराग, पूर्व सरपंच कर्ण सिंह, बीडीसी संजय सांगवान, सत्यपाल, राजेश आर्य, रामनिवास, बलबीर आदि थे।
Charkhi Dadri News : गांव हड़ोदी में बिजली की समस्या को लेकर विभाग के खिलाफ रोष जताते ग्रामीण