Charkhi Dadri News : कार्यालय पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी में पुलिस पब्लिक समन्वय समिति की बैठक का किया आयोजन

0
77
A meeting of the Police Public Coordination Committee was organized in the office of Superintendent of Police, Charkhi Dadri
पुलिस पब्लिक समन्वय समिति की बैठक लेते डीएसपी धीरज कुमार।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। अर्श वर्मा पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी के मार्गदर्शन में मंगलवार को कार्यालय पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी में उप-पुलिस अधीक्षक धीरज कुमार की अध्यक्षता में जिला पुलिस की ओर से गठित पुलिस-पब्लिक तालमेल समिति व कम्युनिटी लायजनिंग ग्रुप (सीएलजी) के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील करना और आमजन व पुलिस सहयोग को मजबूत करके अपराध पर अंकुश लगाना है। बैठक के दौरान महिला सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने और पुलिस सुरक्षा बढाई जाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई ।

उप-पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगामी त्यौहारों पर शहर, कस्बों व गावों में कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। सभी थाना/ चौकी प्रभारियों, नाका/ पीसीआर व राईडर्स को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में आगामी त्यौहारों के अवसर पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिये जायेंगे । जिले में पुलिस गश्त को बढ़ाया जायेगा। शहर, कस्बों व गांवो के मुख्य स्पॉट जैसे चौक-चौराहे, स्पॉट, स्कूल-कॉलेज, बस स्टैंड आदि पर पुलिस की लगातार गश्त जारी है।

आगे भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस निरंतर प्रयासरत रहेगी। प्रबंधक थाना यातायात व जिले के सभी पुलिस नाका इंचार्ज को त्यौहारों के मध्येनजर संदिग्ध वाहनों की गहनता से चैकिंग करने, आवारा/मनचले किस्म के वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, पटाखा बजाने वाले बुलेट मोटरसाइकिलों, हुड़दंगबाजी करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ेगी। शहर की वाल्मिकी बस्ती में हुई वारदात को लेकर उन्होंने कहा कि शहर के संदिग्ध स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी को बढाया गया है ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना को होने से रोका जा सके।

गावों में युवाओं व बच्चों के लिए ई-लाइब्रेरी की दें सुविधा

बैठक के दौरान उप पुलिस अधीक्षक धीरज कुमार ने कमेटी के सदस्यों को अपने कस्बे, गांव तथा वार्डों में युवा व बच्चों के लिए ई-लाईब्रेरी खुलवाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी से छात्रों को अपने ज्ञान का विस्तार करने, अपने शोध कौशल को निखारने और अपने शैक्षणिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ेगा । युवा नशे की लत से बच सकेंगे।
बैठक में उप पुलिस अधीक्षक धीरज कुमार, सुरक्षा शाखा प्रभारी, शिकायत शाखा प्रभारी, पुलिस प्रवक्ता व कम्यूनिटी लाइजनिंग ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे ।

Charkhi Dadri News : धारणी स्कूल में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौध वितरण एवं रोपण कार्यक्रम आयोजित