Charkhi Dadri News : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गांव कारी रूप में लगाए 150 पौधे

0
56
150 saplings planted in the village under the campaign 'One tree in the name of mother'
पौधा रोपण करते महंत राकेश गिरी व ग्रामीण।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव कारी रूपा में महंत राकेश गिरी के मार्गदर्शन में समस्त ग्राम पंचायत व ग्राम वासियों के साथ मिलकर विशेष पौधारोपण अभियान चलाया गया। सरपंच प्रतिनिधि बलजीत फौगाट ने बताया कि इस अभियान के तहत ग्राम सचिवालय के सामने स्थित तालाब के निकट 150 पौधे लगाए गए।

इनमें 25 त्रिवेणी शामिल रही। इस अभियान में गांव के युवा वर्ग, कर्मचारी वर्ग का विशेष योगदान रहा। गांव के बुजुर्गों महिलाओं व बच्चों ने भी अभियान बड़ी ही खुशी से भाग लिया। ग्रामवासियो में गांव को हरा भरा बनाने की इस मुहिम के प्रति उत्साह व जुनून दिखाई दिया। वृक्षारोपण के बाद सभी ने मिलकर तालाब के पानी से पौधों की सिंचाई भी की व सभी ने मिलकर सामूहिक रूप से इन पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी भी ली।

Charkhi Dadri News : हैंडवाश डे पर बच्चों को दी स्वच्छता की सीख, बीमारियों से बचाव के बताए उपाय