Charkhi dadari News : समाधान शिविर में अधिकारियों ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

0
114
समाधान शिविर में अधिकारियों ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
समाधान शिविर में अधिकारियों ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

(Charkhi dadari News) चरखी दादरी। जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश सरकार के निर्देशों पर समाधान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। नागरिकों का अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिविर को लेकर रुझान बढ़ रहा है। नागरिक समाधान शिविर में जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा की जा रही समस्याओं की सुनवाई के प्रति संतोष व्यक्त कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री निर्देशों पर आयोजित हुए समाधान शिविर 

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर आयोजित हुए समाधान शिविर में सीटीएम जितेन्द्र ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई की। सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित हुए शिविर में मौजूद अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं का समाधान त्वरित आधार पर करने के लिए तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि समाधान शिविर के दौरान नागरिक परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, और अन्य सरकारी योजनाओं तथा पुलिस विभाग से जुड़े मुद्दे लेकर पहुंचे, इनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चत किया गया। सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता है कि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स