Chandigarh news: (आज समाज): पंचकूला ! घग्गर नदी पुरे उफान पर है। पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है। जलप्रवाह तेज होने से आसपास के गांवों और खेतों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की सलाह दी गई है। SDRF टीमें तैनात कर दी गई हैं और राहत कार्य जारी है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक और बारिश की चेतावनी दी है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।