Chandigarh News : ‘यूज्ड पीईटी बोटल-फ्री पुरी रथ यात्रा 2025’ लॉन्च

0
102
‘Used PET Bottle-Free Puri Rath Yatra 2025’ launched

(Chandigarh News) चंडीगढ़। कचरा प्रबंधन को लेकर साझा प्रयास के तहत कोका-कोला इंडिया फाउंडेशन आनंदना ने पुरी, ओडिशा में ‘यूज्ड पीईटी बोटल-फ्री पुरी रथ यात्रा 2025’ पहल लॉन्च की। यह पहल हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस (एचसीसीबी), पुरी नगर निगम, जिला प्रशासन (पुरी), ओडिशा डेवलपमेंट मैनेजमेंट प्रोग्राम (ओडीएमपी) और वाई4डी फाउंडेशन के साथ मिलकर की गई है।

मैदान साफ अभियान के तहत करीब 200 वॉलंटियर्स ने हिस्सा लिया

इस पहल की शुरुआत दिगाबरेनी स्क्वायर से स्वर्गद्वार तक पीईटी बोटल क्लीन-अप अभियान के साथ की गई। इस दौरान ओडिशा सरकार के माननीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री गणेश राम सिंह खुंटिया, ओडिशा विधानसभा के पूर्व सदस्य जयंत कुमार सारंगी और पुरी नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी श्री अभिमन्यु बेहेरा उपस्थित रहे। मैदान साफ अभियान के तहत करीब 200 वॉलंटियर्स ने हिस्सा लिया। उन्होंने यूज्ड पीईटी बोतलों को एकत्र किया और आगंतुकों के बीच जिम्मेदारी से कचरा प्रबंधन की प्रक्रियाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाई। शहर की ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर 200 से ज्यादा पीईटी कलेक्शन बिन्स लगाई गईं।

इनके अतिरिक्त रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों पर 10 हेल्प डेस्क भी स्थापित की गईं, जहां प्रशिक्षित वेंडर्स तैनात रहे। उन्होंने आगंतुकों को इको-फ्रेंडली डिस्पोजल प्रैक्टिस के बारे में जानकारी प्रदान की।कोका-कोला इंडिया एवं साउथवेस्ट एशिया की वाइस प्रेसिडेंट – पब्लिक अफेयर्स, कम्युनिकेशंस एंड सस्टेनेबिलिटी देवयानी आर एल राणा ने कहा, ‘अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर हमने इस अभियान के हर कदम को शहर की जरूरतों के अनुरूप और साझा प्रयास के सिद्धांत पर तैयार किया है। हम इसे एक बड़े उद्देश्य में योगदान के अवसर के रूप में देख रहे हैं और इसे पूरी लगन के साथ कर रहे हैं। इस पहल के साथ मैदान साफ अभियान को इंटीग्रेट करना यह दिखाता है कि कैसे इनोवेटिव रीसाइकिलिंग सॉल्यूशंस की मदद से आगंतुकों को इको-फ्रेंडली प्रक्रियाओं को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सकता है।

Chandigarh News : भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों का गौरवपूर्ण अभिनंदन समारोह