Chandigarh News: दो कारों में हुई टक्कर एक कार बेकाबू होकर पलटी

0
260
Chandigarh News
Chandigarh News:  अंबाला रोड पर स्थित मेकडी चौंक के नजदीक सोमवार शाम करीब पांच एक कार ने दूसरी कार को टक्कर मार दी, जिस कारण टक्कर मारने वाली कार बेकाबू होकर पलट गई। गनीमत रही के दोनों कारों में चार लोग मौजूद थे किसी वही व्यक्ति को ज्यादा चोट नहीं आई है, जबकि दोनों कारों को काफी नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंची एसएसएफ की टीम ने घटना स्थल पर घायल चालक को फस्ट ऐड देकर उसकी गाड़ी क्रेन से सीधी करवाकर घर भेज दिया था। मामले के सबंध में जानकारी देते हुए एसएसएफ टीम के मैंबर इकबाल सिंह ने बताया की दोनों गाड़िया जीरकपुर से डेरा बस्सी की तरफ जा रही थी। जानकारी देते हुए बताया की हरियाणा नंबर की सफेद कलर की स्वीफ्ट गाड़ी आगे जा रही जिसमें दो महिलाएं व एक कार चालक व्यक्ति मौजूद थे। उनके पीछे जा रही राजस्थान नंबर की हुंडई कंपनी की एकस्टर कार जिसे अभियान नामक युवक कार चला रहा थे ने आगे जा रही स्वीफ्ट कार को टक्कर मार दी। जिस कारण एकस्टर कार पलट गई और स्वीफ्ट कार का पीछे का टायर रिम सहित टूट गया। स्वीफ्ट कार में सवार एक व्यक्ति व दोनों महिलाओं को ज्यादा चोट नहीं आई लेकिन एकस्टर कार चालक को हलकी फलकी चोटे आई। एकस्टर गाड़ी के पलटने के बाद वहां मौजूद लोगों की मदद से एसएसएफ की ने कार चालक अभियान को गाड़ी से बाहर निकाला और उसे फस्ट ऐड दी और क्रेन की मदद से गाड़ी को सीधा किया गया। जिसके बाद दोनों पक्षों ने आपसी राजीनामा कर वहां से चले गए।