Chandigarh News: बीती रात दो अलग हादसों हादसों दो गाड़ियों का हुआ नुकसान,दोनों गाड़ियों के चालक सही सलामत

0
192
Chandigarh News
Chandigarh News: बीती रात दो अलग हादसों हादसोंदो अलग हादसों हादसों दो गाड़ियों को काफी नुकसान दो गाड़ियों को काफी नुकसान हो गया। गनीमत रही के दोनों गाड़ियों के चालक सही सलामत है और किसी भी व्यक्ति को कोई ज्यादा चोट नहीं आई है। बीती रविवार की रात करीब साढ़े बजे एक स्कोरपियों एन मॉडल गाड़ी चंडीगढ़ की तरफ से डेरा बस्सी की तरफ जा रही थी। जैसे ही गाड़ी का चालक सुरिंदर पटियाला चौंक क्रास कर कोहेनूर ढाबे की तरफ जा रहा था तो अचानक नींद की छपकी आ गई और उसकी गाड़ी फ्लाइओवर के पीलर से टकरा गई। गाड़ी के टकराने के बाद गाड़ी के फ्रंट साइड के दोनों एयर बैग खुल गए। गनीमत रही की कार चालक सुरिंदर सिंह को ज्यादा चोटे नहीं आई। कार चालक सुरिंदर सिंह ने बताया की वह अंबाला रोड़ पर ढाबे पर खाना खाने के लिए जा रहा था तो अचानक उसे नींद आ गई और उसकी गाड़ी पीलर से टकरा गई। हादसे के दौरान गाड़ी के आगे व पीछे कोई वाहन नहीं था जिस कारण बड़ा हादसा होने से बच गया।
वहीं बीती रविवार की रात करीब 11 बजे हरियाणा नंबर की क्रेटा कार जीरकपुर से पंचकुला की तरफ जा रही थी। जैसे ही वह बलटाना लाइट प्वाइंट पर बन रहे फ्लाइओवर पर पहुंची और नीचे उतरने लगी तो अंधेरे के चलते कार सड़क किनारे रखे सीमेंट के अस्थाई डवाइडर पर चढ़ गई और गाड़ी का निचला काफी डेमेज हो गया। हादसे के बाद कार चालक किसी के साथ पंचकुला की तरफ चला गया और हादसा ग्रस्त गाड़ी सोमवार को भी घटना स्थल पर ही खड़ी थी। बताया जा रहा है के फ्लाइओवर का निर्माण चल रहा है अंधेरे के चलते यह हादसा हुआ है। जनकी निर्माण कर रही कंपनी को फ्लाइओवर को चालू करने के से पहले लाइट्स का प्रबंध करना चाहिए था।