Chandigarh News : गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल के बारहवीं कक्षा के छात्रों ने अपना परचम लहराया

0
74
The students of class XII of Guru Harkrishan Public School hoisted their flag
गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल के बारहवीं कक्षा के छात्र और टीचर का दृश्य

(Chandigarh News) डेराबस्सी। सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम आने से गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, डेराबस्सी में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई, जिसमें दसवीं कक्षा की छात्रा भावना ने 96% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तो अगमप्रीत कौर ने 95% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर और गौरी वालिया 94% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। कक्षा दसवीं में कुल 120 छात्र परीक्षा में बैठे जिसमें से 13 छात्र 90% से अधिक अंकों में उत्तीर्ण हुए, 46 छात्र 80% से अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए और शेष छात्र 60% से अधिक अंकों में उत्तीर्ण हुए। इसी तरह 12वीं कक्षा की आर्टस की छात्रा जशनप्रीत कौर ने 96.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, साइंस स्ट्रीम की छात्रा सृष्टि ने 93% अंक प्राप्त किए तो कॉमर्स की छात्रा किरणदीप कौर ने 90% अंक प्राप्त किए।

स्कूल की प्रधानाचार्या कविता अत्री एवं स्कूल की प्रबंधक समिति के सदस्य और अध्यापक गण विद्यार्थियों की इस सफलता पर अत्यंत प्रसन्न हुए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र अपने अभिभावकों सहित स्कूल के ऑडिटोरियम में आए, जहां स्कूल के प्रधान इंजीनियर सुरेंद्र सिंह विर्दी, उप-प्रधान अमृत पाल सिंह, स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्य कपूर सर, बलजीत सिंह वालिया व प्रधानाचार्या कविता अत्री द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंह विर्दी ने छात्रों के अभिभावकों को बधाई दी और उप प्रधान अमृतपाल सिंह ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। स्कूल की प्रधानाचार्या कविता अत्री ने छात्रों की इस सफलता पर अभिभावकों सहित छात्रों का अभिनंदन किया और भविष्य में नैतिक मूल्यों का प्रसार करते हुए लक्ष्य प्राप्ति हेतु जीवन पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।