Chandigarh news: सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा स्रोत

0
68
Chandigarh news
Chandigarh news: (आज समाज): चंडीगढ़ शहीद उधम सिंह मेमोरियल भवन सोसायटी सेक्टर 44 द्वारा सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित सेमिनार में मुख्य मेहमान राज्य सभा सदस्य  सतनाम सिंह संधू पहुंचे थे उनके साथ पंजाब भाजपा के लीगल सेल के कनविनर एडवोकेट एन के वर्मा भी पहुंचे थे जिनका स्वागत शहीद उधम सिंह मेमोरियल भवन सोसाइटी की चेयरमैन बीबी सलीन्द्र कौर बीबी सुखबीर कौर सिनीयर उप चेयरमैन,मोहन लाल कम्बोज उप चेयरमैन, प्रोफेसर गुरमेज सिंह महासचिव, सरदार मंजीत सिंह कम्बोज सचिव ,जसविंदर पाल सिंह वित्त सचिव, बीबी बीना जम्मू कन्वीनर महिला विंग, रमनजीत सिंह सहायक वित्त सचिव द्वारा फूलों का गुलदस्ता भेंट करे स्वागत किया गया ।
नौवें गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर शहीद उधम सिंह मेमोरियल भवन सोसायटी द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए गुरु की शिक्षाओं पर अमल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गुरु ने मानवता की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी थी। प्रख्यात विचारक डॉ. प्यारा लाल गर्ग ने सिख दर्शन का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के वर्तमान हालात में गुरुओं की शिक्षाओं का महत्व और भी बढ़ जाता है। गुरु तेग बहादुर का अद्वितीय बलिदान हमें समाज में उभर रही कुरीतियों के विरुद्ध लड़ने की प्रेरणा देता है।
भारतीय महिला महासंघ की राष्ट्रीय सचिव प्रो. कंवलजीत कौर ढिल्लों, प्रो. जगदीश सिंह मुकेरियां द्वारा तत्कालीन शासकों के विरुद्ध छेड़ी गई दृढ़ लड़ाई भी अद्वितीय है। उन्होंने समाज में व्याप्त विभाजनकारी और घृणास्पद विचारों का कड़ा विरोध किया और गुरु तेग बहादुर की शिक्षाओं पर चलने का आह्वान किया। एडवोकेट एन के वर्मा पंजाब भाजपा लीगल सेल कनविनर द्वारा उनकी जीवनी के बारें में बताया तथा कहा कि गुरु तेग बहादुर सिख धर्म के नौवें गुरु थे। उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। वे प्रेम, त्याग और बलिदान के सर्वोच्च प्रतीक हैं।
मुख्य अतिथि एवं राज्यसभा सदस्य श्री सतनाम सिंह संधू ने सेमिनार में शामिल देश के विभिन्न प्रदेशों से पधारे धार्मिक विद्वानों और विशिष्ट अतिथियों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूँ। उनहोने कहा कि हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने 17वीं शताब्दी में अन्याय, अत्याचार और दमन के विरुद्ध जो त्याग और बलिदान दिया, वह न केवल सिख इतिहास बल्कि पूरी मानव सभ्यता का सबसे ऊँचा आदर्श है।
श्री सतनाम सिंह संधू ने कहा कि मानवता के सामने मौजूद समस्याओं और चुनौतियों का समाधान गुरु तेग बहादुर जी के दिखाए मार्ग पर चलकर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह मेमोरियल भवन सोसाइटी के आयोजकों द्वारा संगोष्ठी आयोजित कर संवाद स्थापित करने के प्रयास सराहनीय हैं और संस्था को विचार-विमर्श एवं विचारों के आदान-प्रदान के लिए और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है।
संगोष्ठी का संचालन केंद्रीय सिंह सभा के अध्यक्ष प्रो. शाम सिंह, चेयरमैन बीबी शलिंदर कौर, वरिष्ठ पत्रकार बलविंदर सिंह जम्मू , सचिव सरदार मंजीत सिंह कम्बोज और मंच संचालन प्रो. गुरमेज सिंह ने किया। इस अवसर पर शहीद उधम सिंह स्मारक भवन सोसायटी द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राज्यसभा सदस्य श्री सतनाम सिंह संधू, प्रो. कंवलजीत कौर ढिल्लों, प्रो. जगदीश सिंह मुकेरियां , एडवोकेट एन के वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सेमिनार के अवसर पर कंबोज अस्पताल में निःशुल्क शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया।