Chandigarh News: माया गार्डेन सिटी में शिवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया गया

0
142
Chandigarh News
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चण्डीगढ़ माया गार्डेन सिटी में सखी-सहेली ग्रुप की तरफ से महा शिवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया गया । इस मौके पर झाकियां भी निकली गई। कार्यक्रम में शालिनी तूली ने भगवान शिव  एवं पूनम सरीन ने माता पार्वती की लीलाएं की ।
शिव-पार्वती के रूप में दोनों ने कार्यक्रम में आए सभी भक्तों के साथ भोले के भजनों पर आकर्षक प्रस्तुति दी,  वहाँ उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी शिव भजनों का आनंद लिया ।कार्यक्रम के अंत में शिव विवाह एवं आरती के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और वहाँ पर उपस्थित सभी भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम के आयोजकों में अंजलि,सुनीता,बाला,पूनम,भारती,शीना,शालू, मीतू, सुदेश,मनोरमा आदि सदस्यों ने अपनी-अपनी सहभागिता से कार्यक्रम सफल आयोजन किया ।